PNB में FD पर अब ज्यादा रिटर्न, ब्याज दर 0.20% तक बढ़ी
इससे पहले PNB ने 14 जून 2022 को विभिन्न अवधियों पर FD ब्याज दरों में संशोधन किया था.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank or PNB) ने 10 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में वृद्धि की है. यह बढ़ोतरी 0.10 से 0.20 प्रतिशत तक की है. ब्याज दरों में इजाफा केवल चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के मामले में किया गया है. PNB की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 4 जुलाई 2022 से प्रभावी हैं.
PNB ने एक साल और एक से लेकर दो साल तक के मैच्योरिटी पीरियड्स के मामले में एफडी की ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 5.30 प्रतिशत कर दी है. दो साल से अधिक और तीन साल तक की अवधि वाली जमा पर बैंक अब 0.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इससे पहले PNB ने 14 जून 2022 को विभिन्न अवधियों पर FD ब्याज दरों में संशोधन किया था.
PNB के नए FD रेट्स
PNB उत्तम के FD रेट
बचत खाते पर कितना ब्याज दे रहा
जहां तक पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते (Savings Account) पर ब्याज की बात है तो इस वक्त बैंक बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए 2.70% सालाना की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.75% सालाना तय की गई है.
इंडियन बैंक ने भी ब्याज दरों को बढ़ाया
इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज में 0.15-0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. यह वृद्धि 1 साल, 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम, 2 साल और इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम, 3 साल और इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम, 5 साल और 5 साल से ज्यादा के मैच्योरिटी पीरियड्स के मामले में की गई है. नई ब्याज दरें 4 जुलाई 2022 से प्रभावी हुई हैं. बैंक के नए FD रेट इस तरह हैं-
ये ब्याज दरें NRE टर्म डिपॉजिट्स, टैक्स सेवर स्कीम और कैपिटल गेन्स स्कीम टाइप बी (टर्म डिपॉजिट्स) 1988 स्कीम के लिए भी लागू होंगी.