Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

क्विक हील फाउंडेशन ने लॉन्‍च की ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’ पहल

इस पहल के माध्‍यम से क्षेत्र के 50,000 से ज्‍यादा लोगों को साइबर सुरक्षा की शिक्षा देकर फायदा पहुँचाया जाएगा.

क्विक हील फाउंडेशन ने लॉन्‍च की ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’ पहल

Thursday November 02, 2023 , 4 min Read

Quick Heal Technologies Limited, ने अपनी सीएसआर शाखा Quick Heal Foundation के माध्‍यम से बुधवार को छत्‍तीसगढ़ के राजनंदगांव में बदलाव लाने वाली एक पहल "साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न" शुरू की है. साइबर यूथ डेवलपमेंट एसोसिएशन (CYDA) के साथ पहली बार की एक भागीदारी में यह कार्यक्रम राजनंदगांव के डिजिटल परिदृश्‍य में बदलाव लाने और एक ज्‍यादा मजबूत साइबर कम्‍युनिटी को बढ़ावा देने के लिये तैयार है. क्विक हील में ऑपरेशनल एक्‍सीलेंस की चीफ और क्विक हील फाउंडेशन की चेयरपर्सन अनुपमा काटकर ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही क्षेत्र में साइबरसुरक्षा पर ज्ञान के अभाव को दूर करने का एक महत्‍वाकांक्षी मिशन शुरू हुआ.

राजनंदगांव को आकांक्षी जिले के रूप में चुना गया है और वह 47.96 प्रतिशत अंकों के साथ भारत के 101 आकांक्षी जिलों के लिये नीति आयोग के बेसलाइन असेसमेंट में दूसरे स्‍थान पर था. “साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’’ पहल के माध्‍यम से क्विक हील फाउंडेशन क्रियान्‍वयन भागीदार के रूप में CYDA को लेकर क्षेत्र को साइबर के लिहाज से मजबूत बनाने, साइबर खतरों के जोखिम को कम करने और ज्‍यादा सुरक्षित ऑनलाइन माहौल को बढ़ावा देने का लक्ष्‍य तय किया गया है.

“साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’’ कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य आकांक्षी जिले की प्रतिभा को मुख्‍यधारा में लाना, उन्‍हें उत्‍कृष्‍ट काम करने का अवसर देना और राजनांदगांव में युवाओं तथा समाज के बीच साइबरसुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाना है. इस पहल के तहत 40 समर्पित स्‍टूडेंट वालंटीयर्स को चुना जाएगा, जिनमें से 30 वालंटीयर्स दिग्विजय कॉलेज, राजनांदगांव, छत्‍तीसगढ़ और गवर्नमेंट डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर कॉलेज, डोंगरगांव से होंगे, जबकि 10 वालंटीयर्स का चयन समाज से किया जाएगा. इन वालंटीयर्स को CYDA के वे मास्‍टर ट्रेनर्स व्‍यापक प्रशिक्षण देंगे, जिन्‍हें क्विक हील फाउंडेशन से विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा. प्रशिक्षण में साइबर जागरूकता के सत्र, क्षमता-निर्माण की कार्यशालाएं और व्‍यक्तित्‍व विकास के कार्यक्रम होंगे.

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, क्विक हील में ऑपरेशनल एक्‍सीलेंस की चीफ और क्विक हील फाउंडेशन की चेयरपर्सन अनुपमा काटकर ने कहा, “छत्‍तीसगढ़ के राजनंदगांव में ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’ को लॉन्‍च कर हमने एक ज्‍यादा सुरक्षित और स्‍मार्ट डिजिटल भविष्‍य की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ाया है. कनेक्टिविटी के इस दौर में, जहाँ का डिजिटल परिदृश्‍य ही हमारा प्‍लेग्राउंड और बैटलग्राउंड है, साइबरसुरक्षा की शिक्षा सबसे ज्‍यादा मायने रखती है. CYDA के साथ हमारे गठजोड़ का लक्ष्‍य युवाओं और समाज को सशक्‍त करना है, न सिर्फ साइबरसुरक्षा पर जरूरी जानकारी से, बल्कि उन कौशल से भी, जोकि उन्‍हें डिजिटल दौर की चुनौतियों और अवसरों के लिये तैयार करेंगी. साइबर योद्धाओं की एक पीढ़ी बनाकर हम मजबूती और सशक्तिकरण के बीज बो रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि राजनंदगांव के विद्यार्थी तथा समुदाय के लोग डिजिटल दुनिया में सुरक्षा के साथ आगे बढ़ सकें. हम न केवल इस क्षेत्र का डिजिटल भविष्‍य सुरक्षित करने, बल्कि तरक्‍की और आत्‍मविश्‍वास की भावना को बढ़ावा देने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं.”

CYDA के कार्यकारी निदेशक प्रवीण जाधव ने कहा, “CYDA में हम राजनंदगांव में ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’ पहल के लिये क्विक हील फाउंडेशन के साथ भागीदारी करते हुए बहुत खुश हैं. इस क्षेत्र के युवाओं और कम्‍युनिटीज़ को साइबरसुरक्षा के ज्ञान एवं कौशल से मजबूत करने में सहायता करना हमारे लिये सम्‍मान की बात है, जिससे कि डिजिटल भविष्‍य ज्‍यादा सुरक्षित होगा. व्‍यापक प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियानों के माध्‍यम से हम न सिर्फ ज्ञान के अभाव को दूर करना चाहते हैं, बल्कि तेजी से कनेक्‍ट हो रही दुनिया में राजनांदगांव के निवासियों की डिजिटल सुरक्षा भी सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह भागीदारी एक ज्‍यादा मजबूत एवं साइबर पर जागरूक समाज को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्‍लेखनीय कदम है.”

“साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’’ दोहरा फायदा देना चाहती है: युवाओं को डिजिटल दुनिया के लिये जरूरी साइबरसुरक्षा के ज्ञान से सशक्‍त करना और उस ज्ञान को व्‍यापक समाज तक पहुँचाना. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित होने वाले 40 वालंटीयर्स नजदीकी स्‍कूलों और कॉलेजों में सक्रिय रूप से जागरूकता फैलाएंगे, लगभग 40,000 विद्यार्थियों और 10,000 ग्रामीणों तक पहुँचेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्‍हें ऑनलाइन सुरक्षा का महत्‍व और अपनी सुरक्षा के उपाय समझ में आ सकें.

राजनंदगांव में क्विक हील फाउंडेशन की “साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा- अर्न एण्‍ड लर्न’’ पहल एक ज्‍यादा सुरक्षित डिजिटल माहौल बनाने, स्‍थानीय प्रतिभा को सतर्क साइबर योद्धा के रूप में ढालने और डिजिटल के दौर में ज्‍यादा उज्‍जवल तथा सुरक्षित भविष्‍य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है.