राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस की जांच शुरू करने को लेकर की ये बड़ी घोषणा
जयपुर, राजस्थान के सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच सुविधा शुरू की जाएगी।
चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना वायरस संक्रमण जांच की सुविधा विकसित की जाएगी जिन जिलों में बाहर से अधिक संख्या में प्रवासी आ रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पाली में जांच क्षमता दुगनी करने तथा सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में जांच सुविधा जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि हालांकि राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस जांच की सुविधा विकसित की जानी है लेकिन अभी हालात को देखकर कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आने वाले प्रवासियों में से किसे घर या संस्थागत पृथकवास में रखा जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इस बीच कर्फ्यूग्रस्त व लॉकडाउन क्षेत्रों में सामान्य बीमारियों के लिए प्रदेश भर में 430 मेडिकल सचल ओपीडी वैनों का संचालन हो रहा है। अब जिन छह जिलों में प्रवासी राजस्थानी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं उनमें मुख्यमंत्री ने 120 वैन और चलाने के निर्देश दिए हैं। इससे राज्य में 550 सचल वैन आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगी।
Edited by रविकांत पारीक