राजस्थान: जोधपुर के इस रेस्टॉरेंट ने बनाई 'कोविड करी' और 'मास्क नान', तस्वीरें हो रही वायरल
वैदिक मल्टी-कुज़िन रेस्टॉरेंट अपने ग्राहकों को खाने में कोविड करी और मास्क नान परोस रहा है।
कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया भर के व्यवसाय और विभिन्न सेवाएं ठप हो गई है। ऐसे में ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कई लोग बेहद अनोखे तरीके अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान के जोधपुर शहर के एक रेस्टॉरेंट ने। शहर का ये रेस्टॉरेंट अपने नए और अनोखे कोरोना-थीम वाले व्यंजन लेकर आया है।
वैदिक मल्टी-कुज़िन रेस्टॉरेंट अपने ग्राहकों को खाने में कोविड करी और मास्क नान परोस रहा है।
कोविड करी मूल रूप से मलाई कोफ्ता है जिसमें कोरोनावायरस के आकार में बने कोफ्ते होते हैं और मास्क नान एक फेसमास्क के आकार का नान है।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस्टॉरेंट के मालिक ने कहा,
"आपकी स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम स्वच्छता नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं। बाहर के आउटलेट पर टच लेस मेनू, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा प्रक्रिया शुरू की है।"