राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air को मिल गया लाइसेंस, जानें कब से उड़ानें शुरू करना चाहती है कंपनी
Akasa Air की परिचालन की तैयारियों से जुड़ी सभी नियामकीय और अनुपालन जरूरतों को पूरा करने के बाद उसे AOC मिला है.
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित नई आने वाली विमानन कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) को परिचालन का लाइसेंस मिल गया है. Akasa Air ने एक बयान में कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से उसे एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिल गया है. ऐसे में एयरलाइन की कमर्शियल उड़ानें इसी महीने शुरू हो जाएंगी. एयरलाइन की परिचालन की तैयारियों से जुड़ी सभी नियामकीय और अनुपालन जरूरतों को पूरा करने के बाद उसे एओसी मिला है.
Akasa Air के फाउंडर व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे (Vinay Dube) ने कहा, ‘‘एओसी प्रक्रिया के दौरान रचनात्मक निर्देशन, सक्रिय समर्थन के लिए हम डीजीसीए के आभारी हैं. हमारा इरादा जुलाई के अंत तक अपनी कमर्शियल उड़ानें शुरू करने का है.’’
21 जून को मिला पहला विमान
एयरलाइन ने डीजीसीए की निगरानी में कई परीक्षण उड़ानों का सफलतापूर्वक संचालन किया है. आकासा एयर का स्वामित्व शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास है. इस एयरलाइन को 21 जून को अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी मिली है. आकासा एयर ने कहा कि सरकार डिजिटलीकरण का नया दौर शुरू करने की तैयारी में है. इसी के तहत वह पहली एयरलाइन है, जिसकी पूरी एओसी प्रक्रिया को सरकार के प्रगतिशील ईजीसीए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पूरा किया गया. आकासा एयर ने कहा कि वह दो विमानों के साथ अपना कमर्शियल परिचालन शुरू करेगी और हर महीने वह अपने बेड़े में नए विमान जोड़ेगी.
लो कॉस्ट एयरलाइन होगी Akasa
आकासा एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से पहले विमान की डिलीवरी मिल चुकी है. बोइंग के इन 72 विमानों में से 18 विमान 2023 तक डिलीवर होने हैं. बाकी 54 विमान अगले चार सालों में आएंगे. शुरुआती दौर में आकासा एयर की उड़ानें मेट्रो शहरों से टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के लिए होगी. यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन होगी. Akasa Air की ओर से ऑर्डर किए गए 72 Boeing 737 MAX एयरप्लेन्स में CFM का LEAP-1B इंजन होगा.
क्रू की यूनिफार्म भी हो चुकी है रिलीज
Akasa Air ने अपने चालक दल की पोशाक (crew uniform) से पर्दा उठा दिया है. Akasa Air ने दावा किया है कि वह पहली भारतीय एयरलाइन होगी, जिसने अपने क्रू मेंबर्स के लिए कस्टम ट्राउजर और जैकेट लॉन्च किया है. इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. Akasa Air ने एक बयान में कहा कि यूनिफॉर्म को चालक दल के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आराम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.