रिक्रूटमेंट SaaS स्टार्टअप GetWork ने 7 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई, बिजनेस बढ़ाने के लिए करेगी इस्तेमाल
प्री सीरीज-ए राउंड में कंपनी ने बेटरप्लेस के को-फाउंडर प्रवीन अगरवाला, हेल्थ एंड ग्रो और डीएसपी ग्रुप फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर सुची कोठारी और नोब्रोकर्स के को-फाउंडर सौरभ गर्ग जैसे एंजल इनवेस्टर्स और फाउंडर्स ने भी फंडिंग दी है.
गुरुग्राम के एंड-टू-एंड SaaS प्लैटफॉर्म गेटवर्क (
) ने प्री-सरीज ए राउंड में 7 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. कंपनी ने समार्थ्य इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, NVS वेल्थ मैनेजर्स और आर्था वेंचर फंड जैसे निवेशकों से ये निवेश हासिल किया है.इस राउंड में बेटरप्लेस के को-फाउंडर प्रवीन अगरवाला, हेल्थ एंड ग्रो और डीएसपी ग्रुप फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर सुची कोठारी और नोब्रोकर्स के को-फाउंडर सौरभ गर्ग जैसे एंजल इनवेस्टर्स और फाउंडर्स ने भी फंडिंग दी है.
गेटवर्क ने इससे पहले सीड राउंड में मार्च 2021 में आर्था वेंचर फंड से 2 करोड़ रुपये जुटाए थे. तब से लेकर अब तक 18 महीनों में टीम ने जबरदस्त प्रोडक्ट मार्केट फिट हासिल किया है.
गेटवर्क ने हाल ही में गेटवर्क क्लब लॉन्च किया था जो एक वन-स्टॉप मार्केटप्लेस था जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स के लिए रेज्यूमे क्रिएशन, अपस्किलिंग कोर्सेज, मेंटरशिप प्रोग्राम्स और मर्चेंडाइज ऑफर हो रहे थे. इस गेटवर्क क्लब की लॉन्चिंग के बाद से प्लैटफॉर्म पर काफी कस्टमर्स दर्ज किए गए.
गेटवर्क के फाउंडर राहुल वीरवाल कहते हैं हर साल 42,000 से ज्यादा कॉलेज और ट्रेनिंग स्कूल कामकाजी आबादी में 1.2 करोड़ फ्रेश गेजुएट जोड़ते हैं.
हालांकि इस आबादी के लिए अभी तक कोई ऐसा प्लैटफॉर्म नहीं है जो टियर-2 और टियर-3 कॉलेज के ग्रेजुएट्स को खास तरह के टूल्स, गाइडेंस और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दे सके. गेटवर्क का प्लेसमेंट प्लैटफॉर्म गेटवर्क क्बल स्टूडेंट्स की इसी परेशानी को हल कर रहा है.
हालिया फंडिंग राउंड में गेटवर्क के इनवेस्टर्स की लिस्ट में कई बड़े निवेशक जुड़े हैं जो कंपनी को अगले 18 महीनों में देश भर में स्केल करने में मददगार साबित होंगे.
आर्था वेंचर फंड के मैनेजिंग पार्टनर अनिरुध ए दमानी ने कहा, ''मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, फाईनेंशियल सर्विसेज फार्मा जैसी तमाम इंडस्ट्री नए फ्रेशर्स को बड़े आक्रामक तरीके से हायर कर रही हैं.
गेटवर्क ऐसी कंपनियों के लिए हर साल पास हो रहे हजारों लाखों नए फ्रेशर्स में से हायरिंग का काम आसान करता है. गेटवर्क आने वाले दिनों में फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए सबसे बड़ा प्लैटफॉर्म होगी. मैं इस फंडिंग राउंड में शामिल होने वाले एंजेल इनवेस्टर्स के ज्ञान और अनुभव से काफी उत्साहित हूं.”
आपको बता दें कि 2019 में शुरू हुई गेटवर्क एक बीटूबी SaaS प्लैटफॉर्म है जो कॉलेजों को अपने नए फ्रेश ग्रेजुएट्स को स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में नौकरी दिलाने में मदद करती है. इस समय प्लैटफॉर्म पर 1000 से ज्यादा कॉलेजों के 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स और 6300 से ज्यादा एंप्लॉयर्स मौजूद हैं.
जिन कॉलेजों के अंदर प्लेसमेंट सेल मौजूद नहीं थे उन्हें अपने स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाने में बड़ी मुश्किलें आती थी. गेटवर्क इसी मार्केट गैप को भर रही है.
गेटवर्क हर स्टूडेंट के लिए एक इंडिविजुअल प्रोफाइल बनाती है और उनकी योग्यता के आधार पर प्लैटफॉर्म पर मौजूद या रजिस्टर्ड एंप्लॉयर्स के पास खाली पदों के साथ मैच करती है.
Edited by Upasana