कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रिलायंस ने बनाया 100 बेड वाला अस्पताल, अस्पताल में ही मिलेगी क्वारंटाइन की सुविधा
रिलायंस ग्रुप ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 100 बेड वाले खास अस्पताल का निर्माण किया है, यह अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए समर्पित है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में रिलायंस समूह ने बड़ा कदम उठाते हुए महज 2 हफ्तों में 100 बेड वाला अस्पताल बना लिया है। रिलायंस समूह के इस अस्पताल का निर्माण बीएमसी के साथ मिलकर किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है।
यह खास अस्पताल पूरी तरह Covid-19 (कोरोना वायरस) को समर्पित है। इसे मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में स्थापित किया गया है। अस्पताल में आवश्यक बुनियादी ढांचे के अलावा वेंटिलेटर, पेसमेकर और डायलिसिस मशीन समेत अन्य बायो मेडिकल उपकरण उपलब्ध हैं।
इस अस्पताल में क्वारंटाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लड़ाई में रिलायंस समूह कई स्तर पर मदद कर रहा है। रिलायंस ग्रुप की तरफ से कई शहरों में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ रिलायंस ग्रुप कोरोना वायरस टेस्ट किट भी आयात कर रहा है।
रिलायंस समूह ने विदेश से लौटने वाले संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की भी पेशकश की है। रिलायंस के अनुसार उससे जुड़े 6 लाख सदस्य कोरोना वायरस से लड़ाई में देश की मदद करने को तैयार हैं।
Covid19india डॉट ओआरजी के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 526 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि इससे 37 लोग रिकवर भी कर चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पार कर चुकी है।