मुकेश अंबानी ने की टाटा ग्रुप के चेयरमैन की जमकर तारीफ, जानिए क्या कहा
गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में चंद्रशेखरन के साथ मंच साझा करते हुए अंबानी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में टाटा समूह के बड़े कदम प्रेरणादायक हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज
के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मंगलवार को टाटा समूह के चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह की हाल के वर्षों में शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है.गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में चंद्रशेखरन के साथ मंच साझा करते हुए अंबानी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में टाटा समूह के बड़े कदम प्रेरणादायक हैं.
अंबानी ने कहा, ‘‘आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा समूह के चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन को पाकर हम गौरवान्वित हैं. वह कारोबारी समुदाय और युवाओं के लिये सही मायने में प्रेरणास्रोत हैं.’’
अंबानी विश्वविद्यालय के संचालन मंडल के अध्यक्ष हैं जबकि टाटा संस के प्रमुख दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा, ‘‘अपने दृष्टिकोण, दृढ़ विश्वास और समृद्ध अनुभव के साथ उन्होंने हाल के वर्षों में टाटा समूह की शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है.’’
अंबानी ने कहा कि चंद्रशेखरन ने भविष्य के कारोबार में टाटा के प्रवेश का नेतृत्व किया है. समूह ने उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जो बड़े कदम उठाए हैं, वे प्रेरणादायक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम हमें बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिये नई ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की क्षमता में उनके भरोसे को दर्शाता है.
अंबानी ने कहा, ‘‘यदि भारत को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महाशक्ति बनना है, तो यह राष्ट्र की सोच के साथ काम करने वाले कई प्रमुख औद्योगिक समूह की संयुक्त इच्छा और पहल के माध्यम से संभव है.’’
बता दें कि, टाटा पावर अपने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार की क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले पांच वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
चंद्रशेखरन ने कंपनी की 103वीं वार्षिक आम बैठक में कहा था कि वित्तीय वर्ष के दौरान कुल पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को 14,000 करोड़ रुपये तक ले जाने के लिए 2022-23 (वित्त वर्ष 23) में 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 'टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड' को अपने स्वयं के ऑपरेशन और रखरखाव मॉडल के तहत शहरी मोबिलिटी कारोबार करने के लिए शामिल किया है.
Tata Motors Ltd ने हाल ही में अपनी पुणे फैसिलिटी से अपना 50,000वां इलेक्ट्रिक वाहन निकाला, जो भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक कार निर्माता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहता है.
इटली के इस खूबसूरत शहर में जाकर बसने के लिए मिलेंगे 2500000 रुपये, जानिए क्यों
Edited by Vishal Jaiswal