रुकने का नाम नहीं ले रहा है रिलायंस जियो, इस मामले में एक बार फिर सबको छोड़ा पीछे
अपने साथ नए उपभोक्ताओं को जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो नंबर एक बार काबिज है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या सहरी क्षेत्रों की तुलना में भी तेज़ी से बढ़ रही है।
रिलायंस जियो कितनी तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, इसका अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 91 लाख नए उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ा है। रिलायंस जियो अपने इस नंबर के साथ अपने प्रतिद्वंदीयों के बीच टॉप पर बना हुआ है।
बीएसएनएल है दूसरे नंबर पर
ट्राई के डाटा के अनुसार जियो के बाद दूसरे नंबर पर काबिज बीएसएनएल ने बीते साल अक्टूबर महीने में करीब 2.8 लाख नए उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ा है, जबकि वोडाफोन-आइडिया 1.8 लाख सब्सक्राइबर के साथ तीसरे नंबर पर और एयरटेल करीब 82 हज़ार नए यूजर्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।
आईयूसी के बावजूद जियो ने किया कमाल
गौरतलब है कि जियो अपने उपभोक्ताओं से इंटरकनेक्ट यूसेज़ चार्ज वसूल रहा है, बावजूद इसके जियो अपने प्रतिद्वंदीयों के बीच टॉप पर बना हुआ है। आईसीयू के तहत जियो अपने उपभोक्ताओं से नॉन जियो यूजर्स से बात करने पर अतिरिक्त शुल्क वसूल रहा है।
मासिक दर के मामले में जियो आगे
उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या मामले में जियो टॉप पर बना हुआ है। जियो अपने साथ 2.56 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर से नए यूजर जोड़ रहा है। इस मामले में बीएसएनएल दूसरे जबकि वोडाफोन-आइडिया तीसरे और एयरटेल चौथे नंबर पर है।
बढ़ गई है मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या
भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। ट्राई के अनुसार भारत में 118 करोड़ 34 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, इन उपभोक्ताओं की संख्या में 96 लाख की बढ़ोत्तरी अक्टूबर 2019 में हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ीं है संख्या
गौरतलब है कि मोबाइल उपभोक्ताओं कि वृद्धि दर ग्रामीण आँचल में काफी तेज़ी से बढ़ी है। पिछले साल सितंबर महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में नए मोबाइल उपभोक्ताओं कि वृद्धि दर 1.15 प्रतिशत थी, जबकि यही दर शहरी इलाकों में 0.57 प्रतिशत की थी।
कई क्षेत्रों में कदम बढ़ा रही है जियो
रिलायंस जियो इन्फोकॉम टेलीकॉम क्षेत्र के साथ ही अब म्यूचुअल फंड के साथ ही अन्य वित्तीय शाखाओं में कदम बढ़ाने जा रहा है। जियो इस दिशा में बढ़ने के लिए लिए अपने प्लेटफॉर्म जियो मनी का उपयोग करेगा।