Reliance Q2 Results: Jio की कमाई 28% बढ़ी लेकिन RIL का मुनाफा घटा, जानिए कितनी हुई इनकम
एक तरफ रिलायंस जियो को इस साल की दूसरी तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई घटी है. सरकार के विंडफॉल टैक्स की वजह से ऐसा हुआ है. शुक्रवार को रिलायंस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.
को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शानदार मुनाफा (Reliance Jio Q2 Results) हुआ है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 28 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल कंपनी का मुनाफा 3528 करोड़ रुपये था, जो इस साल 4,518 करोड़ रुपये हो गया है. अगर जियो की ऑपरेशनल रेवेन्यू (Reliance Jio Revenue) की बात करें तो उसमें भी करीब 20.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले साल कंपनी की आय 18,735 करोड़ रुपये थी, जो इस साल 22,521 करोड़ रुपये हो गई है.
5जी लाने वाला है जियो
ये नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब कंपनी देश में 5जी सेवाएं शुरू (5G in India) करने वाली है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने घोषणा की थी कि दिवाली पर जियो की तरफ से पूरे देश को 5जी का तोहफा मिलेगा. शुरुआती दौर में इसे कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू किया जाएगा. वहीं अगले साल यानी 2023 के अंत तक पूरे देश में यह सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी.
RIL का मुनाफा घटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के भी दूसरी तिमाही के नतीजे (
Q2 Results) आ गए हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 13,565 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा तो दूसरी तिमाही में घटा है, जो पिछले साल 13,680 करोड़ रुपये था. अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो मुनाफा 24 फीसदी घटा है, जो अप्रैल-जून तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये था. कंपनी का मुनाफा इसलिए घटा है, क्योंकि भारत सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाया है, जिससे कंपनी की कमाई घटी है. कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 33.7 फीसदी बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये रहा है. रिलायंस रिटेल का EBITDA 4,404 करोड़ रुपये रहा है.हफ्ते के आखिरी दिन कैसे रहे रिलायंस के शेयर
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share Price) गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को सुबह रिलायंस का शेयर 2507 रुपये के स्तर पर खुला था, जो एक दिन पहले 2500 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. मामूली तेजी के साथ खुलने के बावजूद रिलायंस अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सका और शाम होते-होते कंपनी के शेयर 1.16 फीसदी यानी करीब 29 अंक टूट कर 2471 रुपये के करीब बंद हुए.
Gautam Adani ने खरीद ली एक और कंपनी, जानिए क्या काम करती है ये और कहां तक पहुंची डील