Gautam Adani ने खरीद ली एक और कंपनी, जानिए क्या काम करती है ये और कहां तक पहुंची डील
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कोलकाता की SIBIA Analytics का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी के साथ गौतम अडानी ने टर्म शीट साइन कर ली है.
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक और कंपनी को खरीद लिया है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) ने 15 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कोलकाता की SIBIA Analytics and Consulting Services Private Limited के साथ 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की टर्म शीट साइन कर ली है. यह एक एडवांस एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग कंपनी है, जिसे अंशुमन भट्टाचार्या (Angshuman Bhattacharya) ने शुरू किया था. अभी अंशुमन इस कंपनी के सीईओ भी हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज ने छुआ था 3 लाख करोड़ का आंकड़ा
इसी साल अगस्त में अडानी एंटरप्राइजेज ने 3 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप का आंकड़ा छुआ था. इसी के साथ अडानी ग्रुप की ये चौथी कंपनी बन गई, जिसने इतनी तेजी से यह आंकड़ा छुआ. कंपनी के इस टारगेट तक पहुंचने की सबसे बड़ी वजह कुछ समय के दौरान कंपनी के शेयरों में आई करीब 57 फीसदी की तेजी रही.
एनडीटीवी का भी किया अधिग्रहण
अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी ने भी इसी महीने में इस बात की घोषणा की थी कि वह एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. साथ ही कहा था कि कंपनी के अधिग्रहण के लिए वह 26 फीसदी के शेयरों का ओपन ऑफर भी लाएगी. यह अधिग्रहण विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) की तरफ से किया जा रहा है. यह कंपनी अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG Media Network Ltd (AMNL) की सब्सिडियरी है. बता दें कि इस कंपनी (AMNL) का मालिकाना हक अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के पास है.
हाल ही में सीमेंट सेक्टर में रखा है कदम
इस साल मई में अडानी समूह ने स्विटजरलैंड के होल्सिम लिमिटेड से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड को खरीद लिया था. हाल ही में यह डील पूरी हुई है, जो 10.5 अरब डॉलर (करीब 81,361 करोड़ रुपये) में हुई है. अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd.) और उसकी सहायक एसीसी सीमेंट (ACC Cement) की 63.19 प्रतिशत हिस्सेदारी जबरदस्त बोली में हासिल की. इसी के साथ अडानी समूह अब भारत का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता बन गया है.
अंबुजा और एसीसी की सालाना कम से कम 70 मिलियन टन सीमेंट प्रोडक्शन की क्षमता है, जो 120 मिलियन टन क्षमता वाली अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के बाद दूसरे स्थान पर है. अंबुजा सीमेंट के 14 सीमेंट प्लांट हैं, जिसमें 4,700 लोग काम करते हैं. एसीसी के पास 17 सीमेंट प्लांट और 78 रेडी मिक्स कंक्रीट फैक्ट्रियां हैं और इसमें करीब 6,000 लोग काम करते हैं.
गौतम अडानी नहीं खरीदेंगे इस कंपनी का सीमेंट बिजनस, 5000 करोड़ रुपये में डील की चल रही थीं बातें