Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Revfin ने 'स्त्री शक्ति' कार्यक्रम में महिलाओं को EV के फाइनेंस और रखरखाव की जानकारी दी

‘स्‍त्री शक्ति’ कार्यक्रम में समावेशन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये रेवफिन का समर्पण दिखता है. इससे सुनिश्चित होता है कि महिलाओं को आज की दुनिया में तरक्‍की करने के लिये जरूरी संसाधन और सहयोग मिले.

Revfin ने 'स्त्री शक्ति' कार्यक्रम में महिलाओं को EV के फाइनेंस और रखरखाव की जानकारी दी

Thursday March 07, 2024 , 2 min Read

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) से पहले रेवफिन (RevFin) ने प्रयागराज के प्रतिष्ठित बोट क्‍लब में ‘स्‍त्री शक्ति’ (Stree Shakti) के नाम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आयोजन रेवफिन की महिला ग्राहकों के प्रति आदर व्‍यक्‍त करता है. यह समाज में उनके मूल्‍यवान योगदानों को सम्‍मानित करता है और उनके सशक्तिकरण की प्रशंसा करता है.

अभी तक, रेवफिन ने देश की 10,000 से ज्‍यादा महिलाओं को लोन देकर 40,000 से अधिक ई-रिक्‍शों की फाइनेंसिंग को आसान बनाया है. ‘स्‍त्री शक्ति’ इवेंट में समावेशन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये रेवफिन का समर्पण दिखता है. इससे सुनिश्चित होता है कि महिलाओं को आज की दुनिया में तरक्‍की करने के लिये जरूरी संसाधन और सहयोग मिले. रेवफिन का‍ मिशन है महिलाओं को सशक्‍त करना, सकारात्‍मक बदलाव को प्रेरित करना और समाज में बराबरी लाना.

‘स्‍त्री शक्ति’ में जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों से आने वालीं 150 बेमिसाल महिलाओं और ईवी डीलरों ने शिरकत की. इस मंच पर उन्‍होंने साथ आकर अपने अनुभव साझा किये. वित्‍तीय साक्षरता पर जानकारी देने वाली चर्चाएं हुईं और वाहनों के रख-रखाव के व्‍यावहारिक सुझाव दिये गये. टीयर 2 और 3 शहरों की महिलाओं को समझदारी से वित्‍तीय निर्णय लेने के लिये जानकारी और साधनों के बारे में बताया गया.

आगंतुकों को रेवफिन के सीईओ समीर अग्रवाल से बात करने का मौका भी मिला. उन्‍होंने कुछ प्रेरक जानकारियाँ दीं और महिलाओं की जमकर तारीफ भी की. उन्‍होंने कहा, "आज के आयोजन में महिलाओं की इतनी बड़ी संख्‍या देखना संतोषजनक है. इन महिलाओं ने व्‍यस्‍त होने के बावजूद बड़ी उदारता से अपने अनुभव साझा किये. उन्‍होंने ईवी में फाइनेंसिंग के अवसरों को अपनाया है. उन्‍होंने अपनी पारंपरिक भूमिकाओं से हटकर अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी संभाला है. मैं उनके अटूट सहयोग के लिये हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करता हूँ. ‘स्‍त्री शक्ति’ जैसी पहलों से रेवफिन महिलाओं को सम्‍मान देने के लिये समर्पित है. वित्‍तीय साक्षरता की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, मैं महिलाओं से आग्रह करता हूँ कि वे उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिये अपनी आर्थिक स्थिति को अपने नियंत्रण में लें."

इस कार्यक्रम में 100 महिलाओं को नारंगी स्‍टोल्‍स भी पहनाये गये और उन्‍होंने रेवफिन के लोगो जैसी श्रृंखला बनाई. इस शानदार नजारे की तस्‍वीर ड्रोन से ली गई. इस प्रकार महिलाओं को सशक्‍त करने के लिये रेवफिन की प्रतिबद्धता का पता चलता है. यह एकता और प्रगति की एक देखने लायक प्रस्‍तुति थी.


Edited by रविकांत पारीक