Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

विनेश फोगाट ने डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती को कहा अलविदा

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब, अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.

विनेश फोगाट ने डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती को कहा अलविदा

Thursday August 08, 2024 , 2 min Read

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में डिस्क्वालिफाई (Vinesh Phogat Disqualified) किए जाने के साथ ही भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat retires) ने कुश्ती से सन्यास ले लिया है.

दरअसल, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती फाइनल खेलने जा रही थीं, लेकिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने से वह डिस्क्वालिफाई हो गईं. विनेश ने मंगलवार रात इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था.

कुश्ती से अपने सन्यास की घोषणा करते हुए, विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब, अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.

विनेश फोगाट के ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों की भी चर्चा होने लगी. नियमों के मुताबिक, पहलवान को वजन कराने की अवधि में कई बार अपना वजन कराने का अधिकार दिया जाता है. अगर कोई खिलाड़ी पहली और दूसरी बार वजन कराने के वक्त मौजूद नहीं होता है या डिस्क्वालिफाई होता है तो उसे कॉम्पिटिशन से बाहर कर दिया जाता है. इस तरह वह आखिरी स्थान पर रहता है और उसे कोई रैंक नहीं मिलती है.

(image: United World Wrestling & Olympics.com)

यह भी पढ़ें
Agrizy ने सीरीज A राउंड में Accion और Omnivore से जुटाई 82 करोड़ रुपये की फंडिंग