सड़क दुर्घटना ने किया दिव्यांग लेकिन नहीं हिला जावेद का जज्बा, भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में बनाई जगह
हादसे में पैर खोया लेकिन जज्बा नहीं, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जावेद, साथ ही जीत चुके हैं रिएलिटी शो
"जावेद के अनुसार दुर्घटना के बाद लोग उनके पास सांत्वना देने आते थे और उन्हें यही कहते थे कि वो अब कुछ नहीं कर सकते हैं। जावेद के अनुसार वो सारी बाते उन्हें अंदर से चोट पहुंचा रही थीं, लेकिन वे ऐसे मुश्किल वक्त में भी हथियार डालने वालों में से नहीं थे।"
एक भीषण सड़क हादसा हुआ और इस खिलाड़ी ने अपना एक पैर खो दिया। हालांकि उसके बाद सामने आने वाली समस्याएँ जितनी बड़ी थीं, ये खिलाड़ी उनका सामना करने के लिए उतना ही तैयार नज़र आ रहा था। तब से आज तक ये खिलाड़ी चेहरे पर मुस्कान लिए हर समस्या का सामना सहज ढंग से कर रहा है। ये हैं देश के लिए बास्केटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी जावेद चौधरी,जो खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं।
यह भीषण दुर्घटना साल 2015 में घटी, जिसने जावेद की ज़िंदगी को एक नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। जावेद बताते हैं कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद जावेद ने उस समय किसी तरह खुद को संभाला और घर वालों को सूचित किया।
जावेद की बुरी हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पुणे के जिस अस्पताल ले जाया गया वह उनके घर से 350 किलोमीटर की दूरी पर था। इलाज के दौरान डॉक्टर की सलाह पर जावेद के बुरी तरह घायल हो चुके पैर को काटना पड़ गया और जब कई दिनों के इलाज के बाद जावेद अपने घर लौटे तब उनके लिए हालात पूरी तरह बदल चुके थे।
‘और एक बार फिर खड़े हुए’
जावेद के अनुसार दुर्घटना के बाद लोग उनके पास सांत्वना देने आते थे और उन्हें यही कहते थे कि वो अब कुछ नहीं कर सकते हैं। जावेद के अनुसार वो सारी बाते उन्हें अंदर से चोट पहुंचा रही थीं, लेकिन वे इस बुरे वक्त में भी हथियार डालने वालों में से नहीं थे।
इलाज के क्रम में इस दौरान जावेद का वजन काफी बढ़ गया था। जावेद ने इसे गंभीरता से लिया और 96 किलो हो चुके वजन को महज डेढ़ महीने में 26 किलो कम करके दिखाया।
दुर्घटना के पहले जावेद डांस करने के साथ ही कोरियोग्राफी किया करते थे और अब ठीक होने के बाद जावेद ने अपनी डांस क्लासेस फिर से शुरू कर दी, जिससे उनकी ज़िंदगी वापस से सामान्य होने की दिशा में बढ़ने लगी। जावेद अब तक हजारों की संख्या में युवाओं और बच्चों को डांस सिखा चुके हैं।
पूरी की थी हाफ मैराथन
इस बीच जावेद को अपने एक दोस्त के माध्यम से यह पता चला था कि वो व्हीलचेयर पर बैठकर भी बास्केटबॉल खेल सकते हैं और यहीं से उनके जीवन में एक नया आयाम जुड़ गया। लगन के साथ खेलते हुए जावेद जल्द ही भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का हिस्सा भी बन गए।
मालूम हो कि इसी के साथ जावेद टीवी पर आने वाले चर्चित रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। जावेद के अनुसार जब वह वहाँ से पहली बार जीत कर आए तो सबसे अधिक खुशी उनके पिता को हुई थी। जावेद अपने परिवार में एकलौते स्नातक हैं और उन्होने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है।
साल 2018 में जावेद ने पुणे में 10 किलोमीटर की हाफ मैराथन पूरी की थी, जिसके बाद जावेद के इस जज्बे देश भर में चर्चा और प्रशंसा मिली थी। जावेद अब दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए बड़े स्तर पर पहल शुरू करना चाहते हैं।
Edited by Ranjana Tripathi