केन्द्र से 25 राज्यों को ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिये 8,923 करोड़ रुपये का अनुदान
वित्त मंत्रालय ने ग्रामीण स्थानीय निकायों में कोविड-19 महामारी की रोक थाम और पीड़ितों को राहत देने के उपायों के लिये 25 राज्यों को 8,923 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
केंद्र सरकार ने 25 राज्यों में पंचायतों को 8,923 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने ग्रामीण स्थानीय निकायों में कोविड-19 महामारी की रोक थाम और पीड़ितों को राहत देने के उपायों के लिये 25 राज्यों को 8,923 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने शनिवार को राज्यों को 8,923.8 करोड़ रुपये की जारी की। इसे ग्रामीण स्थानीय निकायों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनुदान की राशि तीनों स्तरों -- गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर इस्तेमाल की जाएगी।
15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक इस तरह के अनुदान की पहली किस्त राज्यों को जून 2021 में जारी की जानी थी।
बहरहाल, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये और पंचायती राज मंत्रालय की सिफारिश के बाद वित्त मंत्रालय ने इस अनुदान को सामान्य समय से पहले जारी करने का फैसला किया।
(साभार: PTI)