लॉकडाउन में बेटे के लिए सचिन बन गए नाई, बेटी सारा बनीं उनकी सैलून असिस्टेंट
इस दौरान सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने उनकी असिस्टेंट की भूमिका निभाई।
लॉकडाउन के चलते फिलहाल नाई की दुकानों पर अधिकांश जगह रोक लगी हुई है, इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन के लिए नाई का रोल अदा करते हुए देखे गए।
सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ रहे सचिन ने बता दिया कि उन्हे बाल काटने का हुनर भी बखूबी आता है। सचिन वीडियो में अपने बेटे अर्जुन के बाल ट्रिम करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उन्होने अपनी बेटी सारा को अपना सैलून असिस्टेंट बताया है।
वीडियो के साथ उन्होने लिखा,
“एक पिता के रूप में आपको सब कुछ करने की ज़रूरत है, चाहे वह अपने बच्चों के साथ गेम खेलना हो, उनके साथ जिमिंग करना हो या फिर उनके बाल काटने की बात हो। हालाँकि बाल कटवाने से आपको पता चलता है कि अर्जुन आप हमेशा सुंदर रहेंगे। मेरे सैलून सहायक सारा को विशेष धन्यवाद।”
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 32 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इसे लगभग 9 लाख बार लाइक किया गया है। यूजर इस वीडियो पर खूब कमेन्ट पर रहे हैं, कोई सचिन के हुनर की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे लॉकडाउन का साइड इफेक्ट बता रहा है।