SBI: पहले FD पर खुशखबरी, अब लोन पर दिया झटका
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया. इसके बाद कई बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
SBI (State Bank of India) ने पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर बढ़ाकर अच्छी खबर दी और अब होम लोन (Home Loan) महंगा करने का बंदोबस्त कर दिया है. बैंक ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दी है. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया. इसके बाद कई बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लोन रेट (EBLR) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी और 1 जून 2022 से ही लागू हुई थी. बैंक EBLR के ऊपर ऋण जोखिम प्रीमियम यानी सीआरपी भी जोड़ते हैं. इसके अलावा SBI की नई रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 7.15%+CRP हो गई है, जो पहले 6.65%+CRP थी और 1 जून 2022 से लागू थी. बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 15 जून 2022 से रिवाइज कर 12.75% सालाना कर दिया गया है.
SBI, EBLR से लिंक्ड होम लोन और एजुकेशन लोन प्रॉडक्ट्स की पेशकश करता है. SBI साल 2019 से EBLR पर बेस्ड लोन्स की पेशकश कर रहा है. SBI ने अपने फ्लोटिंग रेट लोन्स के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क के तौर पर रेपो रेट को लिया है. RBI के रेपो रेट में बदलाव होने से EBLR और RLLR भी अपडेट होते हैं.
SBI Home Loan Rates
MCLR भी बढ़ाया
बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया है, जो 15 जून से लागू है. SBI के नए MCLR इस तरह हैं-
14 जून से लागू हुई हैं नई FD दरें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड के लिए एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक ने '211 दिन से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम', '1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' और '2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' तक के मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. नई दरें 14 जून 2022 से लागू हो गई हैं. SBI में अब '211 दिन से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम' की एफडी पर 4.60 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.40 फीसदी था. '1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' की एफडी पर ब्याज बढ़कर 5.30 फीसदी हो गया है, जो पहले 5.10 फीसदी था. ''2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी पर ब्याज अब 5.35 फीसदी हो गया है, जो पहले 5.20 फीसदी था. SBI में रिटेल एफडी के लिए बाकी मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दरें इस तरह हैं...
बल्क FD रेट्स
SBI ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू बल्क एफडी रेट्स में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. नई दरें इस तरह हैं...