SBI, PNB के बाद IDBI बैंक और HDFC बैंक ने भी FD पर बढ़ाया ब्याज
HDFC बैंक और IDBI बैंक के नए एफडी रेट 15 जून 2022 से प्रभावी हो गए हैं.
IDBI Bank और HDFC Bank ने भी रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. दोनों ही बैंकों ने एफडी रेट्स में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है. एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक के नए एफडी रेट 15 जून 2022 से प्रभावी हो गए हैं.
IDBI बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैंक ने 91 दिन से लेकर छह महीने के बीच पूरी होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है. यह दर पहले 3.75 प्रतिशत थी. वहीं, तीन साल से ज्यादा लेकिन पांच साल से कम मैच्योरिटी पीरियड वाली जमा पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 5.60 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 5.50 प्रतिशत थी. पांच साल से लेकर सात वर्ष अवधि वाली एफडी पर अब 5.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. यह दर पहले 5.60 प्रतिशत थी. विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स पर IDBI बैंक के एफडी रेट्स इस तरह हैं...
HDFC Bank FD रेट्स
HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में 6 माह से ज्यादा लेकिन 9 माह से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 4.65 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह दर 4.40 प्रतिशत थी. 9 माह से ज्यादा से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 4.65 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह दर 4.50 प्रतिशत थी. इसी तरह 1 साल से लेकर 2 साल तक की एफडी पर ब्याज को बढ़ाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 5.10 प्रतिशत था. विभिन्न एफडी टेनर पर HDFC बैंक की ब्याज दरें इस तरह हैं...