ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के संभावित टीके का शुरू किया परीक्षण
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे कोविड-19 के दो संभावित टीकों का परीक्षण कर रहे हैं जो प्रयोगशाला परीक्षणों में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के वैज्ञानिकों ने कहा कि वे यह परीक्षण कर रहे हैं कि कोविड-19 का टीका कितना प्रभावशाली है।
वे बचाव के लिहाज से टीका देने के लिए इंजेक्शन लगाने या नाक के स्प्रे जैसे बेहतर तरीके भी खोज रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियन एनिमल हैल्थ लेबोरेटरी के निदेशक प्रो. ट्रेवर ड्रू ने कहा,
‘‘हम जनवरी से सार्स सीओवी-2 का अध्ययन कर रहे हैं।’’
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि परीक्षण में तीन महीने लग सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत देश में भी कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए और वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अभी 1,764 लोग संक्रमित हैं। जबकि 150 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी किए आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैंं, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया। भारत में इस वायरस से सबसे अधिक जानें महाराष्ट्र में गई हैं।