सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, रुपया ऑल टाइम लो पर, इन कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
इस हफ्ते का पहला ही दिन नुकसान वाला साबित हुआ है. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर, रुपया 82.34 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ.
दुनिया भर के बाजारों (Share Market Latest Update) में कमजोर रुख के चलते बीएसई सेंसेक्स (Sensex) हफ्ते के पहले ही दिन 200 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ है. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 200.18 अंक यानी 0.34% गिरा. इस गिरावट के साथ सेंसेक्स 57,991.11 अंक पर बंद हुआ. सुबह के दौरान में एक ऐसा भी वक्त आया जब सेंसेक्स में गिरावट 825.61 अंक तक पहुंच गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.65 अंक यानी 0.43% टूटकर 17,241 अंक पर बंद हुआ.
किसे हुआ फायदा, कौन रहा नुकसान में?
बात अगर उन शेयरों की करें जिनमें तेजी या गिरावट आई तो सेंसेक्स के तीस शेयरों में से एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टीसीएस, मारुति, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में मुनाफा देखने को मिला.
दुनिया भर के बाजारों का हाल
अगर दुनिया के अन्य बाजारों की बात करें तो एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. वहीं अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा में 0.80% की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ दाम 97.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
एफआईआई बेच रहे हैं शेयर
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,250.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. फेडरल रिजर्व की तरफ से दरें बढ़ाने के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं और अमेरिका में निवेश कर रहे हैं. अगस्त के महीने विदेशी निवेशकों ने करीब 51 हजार करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. वहीं सितंबर के महीने में एफआईआई ने करीब 7600 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
रुपये ने छुआ नया ऑल टाइम लो
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती बड़ी गिरावट से उबर तो गया, लेकिन गिरावट के साथ ही बंद हुआ. रुपया चार पैसे टूटकर 82.34 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.68 पर खुला था. वहीं कारोबार के दौरान 82.69 के निचले स्तर तक चला गया. इससे पहले शुक्रवार को भी रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 82.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
हर शेयर पर 8 Bonus Share दे रही ये कंपनी, तो क्या आपके पास स्टॉक्स हो जाएंगे 9 गुने? समझिए पूरा गणित