सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स 1344 अंक उछला, निफ्टी 16250 के पार
BSE Sensex पर लिस्टेड सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 7.62 फीसदी की तेजी टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली।
मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) उछाल के साथ बंद हुए। वैश्विक स्तर पर मजबूती के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती देखी गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,344.63 अंकों की बढ़त के साथ 54,318.47 पर पंहुच गया। सुबह यह 53,285.19 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान यह एक समय 1,425.58 अंकों के उछाल के साथ 54,399.42 तक पहुंच गया था, वहीं दूसरी ओर इसने 53,176.02 का निचला स्तर भी छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) की बात करें तो यह भी 417 अंक की बढ़त लेकर 16,259.30 पर बंद हुआ। एनएसई पर सूचीबद्ध सभी 50 शेयर लाभ में रहे। इनमें से सबसे ज्यादा स्टील और ऊर्जा शेयरों में वृद्धि हुई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेंसेक्स और निफ्टी में 15 फरवरी 2022 के बाद किसी एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है।
सेंसेक्स पर सभी शेयर हरे निशान में बंद
बीएसई पर लिस्टेड सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 7.62 फीसदी की तेजी टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4.26 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 4.15 फीसदी का उछाल आया।
वैश्विक बाजारों का क्या रहा हाल
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील की उम्मीद के बीच बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र के दौरान लाभ में थे, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
भारती एयरटेल ने जारी किए तिमाही नतीजे
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दोगुना होकर 2,008 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 759 करोड़ रुपये रहा था। एयरटेल की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 22.3 प्रतिशत बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25,747 करोड़ रुपये थी। कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 4,255 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। भारती एयरटेल की बीते वित्त वर्ष में आय बढ़कर 116,547 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 100,616 करोड़ रुपये थी। इसके बाद भारती एयरटेल का शेयर 2.13 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।