सेंसेक्स ने लगाई 400+ अंकों की छलांग, निफ्टी 17700 के पार; अडानी के शेयरों में तेजी से LIC ने की घाटे की भरपाई
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी देखी गई. सेंसेक्स 415 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 117 अंक चढ़कर 17,700 के पार चला गया. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब-करीब एक फीसदी का इजाफा हुआ.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,498.48 तक गया और नीचे में 60,005.65 तक आया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 117.10 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी कारोबार के अंत में 17,711.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,799.95 तक गया और नीचे में 17,671.95 तक आया.
आज के कारोबार में IT, ऑटो, तेल और गैस तथा बिजली के शेयरों में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स के शेयरों में 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे.
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप 5 लूजर्स रहे.
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में बढ़त थी. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पिछले दो माह के उच्चस्तर पर बंद हुए थे जिससे तमाम बाजारों को मजबूती मिली.
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में फिर से पूंजी लगाना शुरू कर दिया है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 246.24 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी. घरेलू बाजार होली त्योहार से जुड़े समारोहों के चलते मंगलवार को बंद रहेंगे.
अडानी समूह के शेयरों में तेजी से LIC ने की घाटे की भरपाई
अडानी समूह के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने समूह के शेयरों में अपने निवेश से हुए नुकसान की भरपाई कर ली है. अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से सात में एलआईसी ने निवेश किया है. शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईसी की अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 1.28 प्रतिशत से लेकर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड में 9.14 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है.
अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद अडानी समूह के शेयरों की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा. इसके चलते समूह में एलआईसी का निवेश एक सप्ताह पहले नकारात्मक हो गया था.
अडानी समूह में एलआईसी के निवेश का मूल्य 24 फरवरी को घटकर 29,893.13 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इनका खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये था. हालांकि, अडानी समूह के शेयरों में आई हालिया तेजी के बाद हालात बदल गए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी के निवेश का मूल्य शुक्रवार के बंद भाव पर 39,068.34 करोड़ रुपये है. इस तरह एलआईसी को करीब 9,000 करोड़ रुपये का लाभ हो रहा है.
अडानी समूह के शेयरों में गिरावट से एलआईसी के निवेश के फैसले पर कुछ सवाल उठे थे.
Edited by रविकांत पारीक