दिवाली के अगले ही दिन शेयर बाजार में तगड़ी हलचल, पहले चढ़े और फिर तेजी से गिरे सेंसेक्स-निफ्टी
मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार गुलजार रहा, लेकिन अगर ही दिन गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 287 अंक टूटा है, जबकि निफ्टी 74 अंक गिरा.
भले ही दिवाली (Diwali) के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) में महज एक घंटे में शेयर बाजार 524 अंक तक चढ़ गया, लेकिन अगले ही दिन गिरावट देखने को मिली है. आज मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का रुख है. सेंसेक्स मंगलवार सुबह तेजी के साथ करीब 60,002 अंकों के स्तर पर खुला, जो एक दिन पहले 59,831 के स्तर पर बंद हुआ था. आज मंगलवार को सेंसेक्स 287 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 59,543 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स की नहीं, बल्कि निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को निफ्टी 17,730 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन आज सुबह 17,808 अंकों पर खुला. भले ही सुबह निफ्टी तेजी के साथ खुला था, लेकिन शाम तक वह अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सका और 74.40 यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 17,656.35 अंकों के स्तर पर बंद हुआ.
किन शेयरों में हुआ सबसे ज्यादा फायदा-नुकसान?
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट नेस्ले, हिंदुस्तान यूनीलीवर, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस जैसे शेयर रहे, जिनमें 1.5-2.5 फीसदी तक की गिरावट आई. सुबह के सत्र में यह शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे. बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, मारुति, एलएंडटी और डॉक्टर रेड्डीज जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली.
एनएमडीसी पर भी रहा फोकस
मंगलवार को टॉप ट्रेंडिंग शेयरों में एनएमडीसी भी रहा. इस पर लोगों का फोकस इसलिए था, क्योंकि आज उन लोगों के लिए शेयर खरीदने का आखिरी दिन था, जो डीमर्ज होने वाली कंपनी का शेयर चाहते हैं. सरकार ने इसी महीने एमएमडीसी से स्टील बिजनस को अलग करने के फैसले को हरी झंडी दे दी थी. अब एमएमडीसी और एनएमडीसी स्टील दो अलग-अलग बिजनस हो जाएंगे. एनएमडीसी स्टील के हिस्से में 18,650 करोड़ रुपये के असेट और 1602 करोड़ रुपये की लाइबिलिटीज जाएंगी.
Diwali Muhurat Trading पर इन 5 शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, जानिए किन 5 शेयरों ने डुबाए पैसे