Diwali Muhurat Trading पर इन 5 शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, जानिए किन 5 शेयरों ने डुबाए पैसे
पिछले साल की तरह ही इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार गुलजार रहा. कुछ शेयर चढ़े तो कुछ गिर. आइए जानते हैं टॉप-5 गेनर्स और लूजर्स के बारे में.
हर साल की तरह इस बार भी दिवाली (Diwali) के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) हुई और इस मौके पर शेयर बाजार (Share Market) गुलजार रहा. मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 700 अंक तक चढ़ गया (Sensex Rise) और 60 हजार के बेहद करीब जा पहुंचा. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 524.51 अंक यानी 0.88 फीसदी चढ़कर 59,831.66 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 155 अंक या 0.88% चढ़कर 17,730.75 अंक पर बंद (Nifty Rise) हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली को शाम 6.15 से 7.15 बजे यानी 1 घंटे हुई थी. इस दौरान बहुत से शेयर चढ़े तो कई टूट भी गए. आइए जानते हैं टॉप-5 गेनर्स और लूजर्स के बारे में.
इन 5 शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
1- Tata Motors Ltd. (DVR) का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन करीब 7.51 फीसदी यानी 15 रुपये चढ़ा. इसके बाद शेयर की कीमत 214.75 रुपये हो गई.
2- Finolex Cables Ltd. के शेयर में 28.55 रुपये यानी 5.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके बाद कंपनी का शेयर 523.40 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा.
3- Ratnamani Metals & Tubes Ltd. के शेयर में 110 रुपये यानी करीब 5.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 2113.25 रुपये पर पहुंच गया.
4- Future Lifestyle Fashions Ltd. का शेयर 0.30 रुपये यानी करीब 4.55 फीसदी चढ़ा. इसकी वजह से शेयर की कीमत 6.90 रुपये हो गई.
5- Ircon International Ltd. का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग पर 4.16 फीसदी यानी करीब 1.70 रुपये चढ़ा है. इस तेजी की वजह से शेयर 42.55 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा.
ये 5 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
1- Chalet Hotels Ltd. के शेयर में मुहूर्त ट्रे़डिंग के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. ये शेयर करीब 22.15 रुपये यानी 5.73 फीसदी गिरा और 364.45 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा.
2- DSJ Keep Learning Ltd. का शेयर 0.25 रुपये यानी 4.76 फीसदी गिरा, जिसके बाद इसकी कीमत 5 रुपये पर पहुंच गई.
3- RBL Bank Ltd. का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर 4.47 फीसदी यानी 5.95 रुपये गिरा और 127.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
4- Hindustan Unilever Ltd. के शेयर ने भी गिरावट की मार झेली. इसका शेयर 80.80 रुपये यानी 3.04 फीसदी गिरकर 2573.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
5- GE T&D India Ltd. के शेयर में 2.04 फीसदी यानी 2.65 रुपये की गिरावट आई और यह शेयर 127.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
जैसा कि नाम से ही काफी हद तक समझ आ रहा है कि यह किसी तरह का मुहूर्त है. दरअसल, दिवाली पर लोग खरीदारी को शुभ मानते हैं. वहीं शेयर बाजार का तो पूरा कारोबार ही खरीद-फरोख्त का है. ऐसे में दिवाली पर लोग मुहूर्त ट्रेडिंग में सिर्फ शगुन के लिए खरीदारी करते हैं. वैसे तो बहुत से लोग इस दिन मुनाफा भी काटने की कोशिश करते हैं, लेकिन अधिकतर लोग मुहूर्त ट्रेडिंग को सिर्फ शगुन के लिए खरीददारी की तरह देखते हैं. शेयर बाजार में रेगुलर पैसे लगाने वाले निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग पर शगुन के तौर पर शेयर खरीद कर उन्हें अपने पोर्टफोलियो में रखते हैं. माना जाता है कि इस दौरान शेयर खरीदने वालों को साल भर लाभ मिलता है.
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार हुआ था गुलजार
पिछले साल दिवाली 4 नवंबर 2021 को थी. उस दिन भी शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार खुला था. पिछली बार मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार गुलजार हो गया था. महज एक घंटे के सेशन में ही बीएसई का सेंसेक्स 60 हजार से भी ऊपर चाल गया था. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. पिछली बार बाजार खुला तो 436 अंकों की तेजी के साथ, लेकिन बाद में करेक्ट हुआ और अंत में 295 अंकों की तेजी के साथ 60,067 अंकों के स्तर पर बंद हुआ.
Diwali Muhurat Trading: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्यों इस दिन हर कोई चाहता है शेयर खरीदना!