दिल्ली दंगे में शाहरुख की गोली का किया था सामना, हेड कांस्टेबल ने बयां किया अनुभव
दिल्ली दंगों के दौरान मौजपुर इलाके में हाथ में पिस्टल लिए हुए शाहरुख नाम के शख़्स का सामना दीपक ने किया था।
राजधानी दिल्ली में हुए दंगों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। दंगों में कई जानें चली गईं, तो वहीं कई लोगों के घर जल गए। इसी बीच दंगों से एक तस्वीर भी सामने आई जब शाहरुख नाम का एक शख़्स खुली सड़क पर सारेआम गोली बरसाता हुआ दिख रहा है और उसके सामने एक पुलिसवाला बहादुरी से खड़ा है।
मौजपुर में हुई इस घटना में इस बहादुर पुलिस वाले का नाम दीपक दहिया है, जो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। शाहरुख जब दीपक की ओर बढ़ रहा था, तब उसके हाथ में लोडेड पिस्टल थी, हालांकि दीपक के पास उस समय डंडे के अलावा कोई अन्य हथियार नहीं था और उनके साथ उनका कोई साथी भी मौजूद नहीं था।
दीपक ने किस तरह शाहरुख का सामना किया इस बारे में उन्होने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,
“मौजपुर में धरना-प्रदर्शन हो रहा था और हमारी ड्यूटी वहीं लगी हुई थी। अचानक भीड़ उग्र हो गई और और पथराव शुरू हो गया। मुझे जैसे ही गोली की आवाज़ सुनाई दी मैं इस तरफ आया, तो देखा एक लड़का हाथ में पिस्टल लिए हुए मेरी तरफ बढ़ा आ रहा था।”
दीपक किसी तरह उसका ध्यान बांटने में सफल रहे और उस शख़्स ने दूसरी तरफ फायर दाग दिया। दीपक की इस बहदुरी के लिए उनके कार्यालय की तरफ से उनकी तारीफ हुई। हालांकि इस दौरान उनका परिवार थोड़ा नर्वस जरूर था, लेकिन पिता ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने अच्छा काम किया।
दीपक का एक भाई भी दिल्ली पुलिस में सेवा दे रहा है और उनके दादा सेना से और पिता डिफेंस से ही रिटायर हुए हैं।