बाज़ार: सोने के भावों में आई 138 रुपये की गिरावट, चांदी भी 320 रुपये लुढ़की
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1698 अमेरिकी डॉलर (1.25 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा = 35.3 औंस) और चांदी के भाव 24.49 डॉलर (1799.24 रुपये) प्रति औंस पर ट्रेड हुई।
वैश्विक स्तर पर गोल्ड में गिरावट का असर दिल्ली सराफा बाजार में भी दिखा। राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार 30 मार्च को प्रति दस ग्राम सोने में 138 रुपये की गिरावट रही।
पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट के चलते आज दिल्ली सराफा बाजार में गोल्ड 44,113 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक लुढ़क गए। एक कारोबारी दिन पहले गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 44,251 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
सोने के अलावा दूसरी कीमती धातु चांदी की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की चमक भी कम हुई है। राजधानी दिल्ली में आज चांदी के भाव में प्रति किग्रा 320 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद चांदी के भाव प्रति किग्रा 63,212 रुपये तक लुढ़क गए। एक कारोबारी दिन पहले चांदी के भाव प्रति किग्रा 63532 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो गोल्ड के भाव में कमजोरी आई जबकि चांदी के भाव स्थिर रहे। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1698 अमेरिकी डॉलर (1.25 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा = 35.3 औंस) और चांदी के भाव 24.49 डॉलर (1799.24 रुपये) प्रति औंस पर ट्रेड हुई।