Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 147 अंक लुढ़का, रिलायंस को तगड़ा नुकसान

गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 147 अंकों की गिरावट देखी गई. निफ्टी में भी 32 अंकों की गिरावट आई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में गिरावट आई, 15 शेयरों में मामूली तेजी देखी गई.

लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 147 अंक लुढ़का, रिलायंस को तगड़ा नुकसान

Thursday January 12, 2023 , 2 min Read

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में करीब 147 अंकों की गिरावट देखी गई, जिसके बाद यह 59,958 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 32 अंकों की गिरावट आई और वह 17,863 अंकों पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. वहीं दूसरी ओर बचे 15 शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली.

किसे फायदा, किसे नुकसान?

SBI लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, LT, डॉ रेड्डी, सिप्ला, JSW स्टील, बजाज ऑटो समेत निफ्टी-50 के करीब 25 शेयरों में तेजी रही. वहीं दूसरी ओर डिविस लैब, रिलायंस, BPCL, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, भारती एयरटेल समेत निफ्टी के करीब 25 शेयरों में गिरावट देखी गई.

बैंकिंग सेक्टर में तगड़ी गिरावट

गुरुवार को NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट देखी गई. वहीं दूसरी ओर ऑटो, IT, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में मामूली तेजी देखने को मिली. गुरुवार को बैंक, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.

36 हजार करोड़ का नुकसान

अगर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों को देखा जाए तो 12 जनवरी को बीएसई का कुल मार्केट कैप करीब 36 हजार करोड़ रुपये घटकर 279.99 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. 11 जनवरी को यह मार्केट कैप 280.35 लाख करोड़ रुपये पर था. अगर सारे शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स पर आज कुल 3652 शेयरों में कारोबार हुआ. इसमें से 1623 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1871 में गिरावट देखने को मिली. वहीं 157 ऐसे शेयर रहे जो बिना किसी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए.