लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 980 अंक टूटा, निफ्टी पहुंचा 17800 के करीब
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर दुनिया को चिंता में डाल दिया है. इसकी वजह से पिछले 3 दिन से भारतीय शेयर बाजार गिर रहे हैं. इन 3 दिनों में सेंसेक्स 1850 अंक से भी अधिक गिर चुका है.
पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार (Share Market Latest Update) में भारी गिरावट (Share Market Fall) देखने को मिल रही है. इस गिरावट की वजह है कोरोना वायरस, जो एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट तेजी से चीन में फैल रहा है. फ्रांस और दक्षिण कोरिया में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है. यहां तक कि भारत में भी इस नए वैरिएंट के कुछ मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से इस बात का डर पैदा हो गया है कि कहीं कोरोना की वजह से हालात ना बिगड़ें. इसी के चलते दुनिया भर के बाजार दबाव में दिख रहे हैं. भारतीय बाजारों पर भी इसका बहुत बुरा असर दिख रहा है.
सेंसेक्स हुआ धड़ाम
बात अगर भारतीय बाजारों की करें तो 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में इस हफ्ते के आखिरी दिन भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 980 अंक यानी लगभग 1.61 फीसदी गिरकर 59,845 अंकों पर बंद हुआ है. दिन में कारोबार के दौरान एक ऐसा भी वक्त आया जब सेंसेक्स गिरते-गिरते 59,765 अंकों तक जा पहुंचा. वहीं सेंसेक्स का दिन का उच्चतम स्तर 60,546 अंक रहा. सुबह सेंसेक्स करीब 621 अंकों की भारी गिरावट के साथ 60,205 अंकों पर खुला था, जबकि एक दिन पहले यह 60,826 अंकों पर बंद हुआ था.
निफ्टी पहुंचा 17,800 के करीब
दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी एक वक्त में 18 हजार के लेवल को पार करते हुए 18050 अंकों के स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि, बाद में उसमें गिरावट आई और वह गिरते-गिरते 17,779 अंकों तक गिर गया. आखिरकार निफ्टी 320 अंक यानी 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 17,806 अंकों पर सेटल हुआ. सुबह निफ्टी करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ 17,977 अंकों पर खुला था, जो पिछले सत्र में 18,127 अंकों पर बंद हुआ था.
कई दिनों से लगातार गिर रहे हैं सेंसेक्स-निफ्टी
अगर देखा जाए तो पिछले 3 दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 20 दिसंबर को सेंसेक्स 61,702 अंकों पर बंद हुआ था. उसके अगले दिन से ही सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी है. यानी पिछले 3 दिनों में सेंसेक्स में 1850 अंक से भी अधिक गिर चुका है और 59,845 अंकों पर आ गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 20 दिसंबर को 18,385 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था. उसके बाद से अब तक पिछले 3 दिनों में निफ्टी करीब 580 अंक तक गिर चुका है और 17,806 अंकों के स्तर पर आ गया है.
चीन में कोरोना का कहर
कोरोना वायरस ने चीन में एक बार फिर से तबाही मचा दी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में वहां कोरोना के मामले 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकते हैं. चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीएफ.7 की वजह से मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी इस वायरस के 4 मामले सामने आ चुके हैं और अब भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. इस बीच एक बार फिर से शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल शुरू हो गई है. बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है.