शेयर बाजार के लिए बेहद फीका रहा आज का दिन, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का क्या है हाल
आज का दिन शेयर बाजार के लिए बिल्कुल सपाट रहा है. सेंसेक्स में मामूली बढ़त दिखी है और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है.
शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया. इन सबके बीच अंत में सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के साथ बाजार लगभग स्थिर बंद हुआ है.
30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसी के साथ सेंसेक्स 58,803.33 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,108.66 अंक का दिन का उच्चतम स्तर छुआ. वहीं दूसरी ओर इसने 58,558.64 अंकों का न्यूनतम स्तर भी छुआ.
अगर बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की करें तो शुक्रवार को यह करीब 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 17,539.45 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसमें पैसे लगाने वालों को आज फायदा हुआ.
वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और टाटा स्टील जैसे शेयरों में पैसे लगाने वालों को नुकसान झेलना पड़ा. इन शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली.
अगर बात दुनिया के बाजारों की करें तो एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट फायदे में रहा. यूरोप के बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिला. इसके अलावा अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए.
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को करीब 2.01 प्रतिशत चढ़कर 94.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. अगर शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,290.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.