लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 139 अंक टूटा, निवेशकों की संपत्ति 30,000 करोड़ घटी
भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 23 फरवरी को लगातार पांचवे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स करीब 139 अंक लुढ़ककर बंद हुआ और निफ्टी फिसलकर 17,510 के स्तर पर आ गया.
निफ्टी के 50 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर हरे निशान में तो 17 लाल निशान में बंद हुए.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59,605.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,960.04 तक गया और नीचे में 59,406.31 तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,511.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,620.05 तक गया और नीचे में 17,455.40 तक आया.
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.40 फीसदी टूट गया. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुआ. इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 30 हजार करोड़ रुपये डूब गए.
सेंसेक्स के शेयरों में ऐक्सिस बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील सन फार्मा, मारुति, टीसीएस लाभ में रहे.
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टूब्रो, इंडसइंड बैंक, भारतीय एयरटेल और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही. एक्सचेंज पर कुल 3,599 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला. इसमें से 1,610 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं 1,829 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 160 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए.
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. अवकाश के कारण जापान का निक्की बंद रहा. वहीं दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 80.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 579.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
वहीं, एसएममई कंपनी Agarwal Float Glass Iimited को एनएसई एसएमई में लिस्ट हुई. लेकिन लिस्टिंग के वक्त अग्रवाल फ्लोट ग्लास लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की उम्मीदों को तोड़ दिया. 44 रुपये पर लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बता दें, कंपनी के आईपीओ को प्राइस बैंड 42 रुपये तय किया गया था.
Edited by रविकांत पारीक