हफ्ते के आखिरी दिन बाज़ार हुआ गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी दो हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद

हफ्ते के आखिरी दिन बाज़ार हुआ गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी दो हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद

Friday March 03, 2023,

3 min Read

वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों (foreign funds) की ताजा लिवाली के चलते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 272 अंक से ज्यादा का उछाल आया.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,808.97 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 1,057.69 अंक यानी 1.79 प्रतिशत बढ़कर 59,967.04 पर पहुंच गया था. इसी तरह निफ्टी 272.45 अंक यानी 1.57 प्रतिशत बढ़कर 17,594.35 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और टाइटन बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और एशियन पेंट्स में गिरावट रही.

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में बंद हुए.

अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”मुद्रास्फीति के बारे में चिंता करने की तुलना में आज बाजार के पास खुश होने के अधिक कारण थे.

अदाणी के शेयरों में विदेशी निवेश की रिपोर्ट के चलते पीएसयू बैंकों में तेजी आई. इससे कमजोर भावनाओं को दूर करने में मदद मिली. एफआईआई की लिवाली से इस धारणा को और बल मिला.”

बता दें कि मुश्किल दौर से गुजर रहे अडानी समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत घटकर 84.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही. वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में बढ़त रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज मजबूती आई है. रुपया 3 फरवरी के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे मजबूत होकर 81.97 के स्तर पर बंद हुआ है.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत घटकर 84.28 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक की तेजी के साथ 59,808.97 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


Edited by रविकांत पारीक

Daily Capsule
TechSparks Mumbai starts with a bang!
Read the full story