Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

दो भाइयों ने मिलकर शुरू किया मसाला बनाने का स्टार्टअप, शार्क टैंक में जुटाई 1 करोड़ रुपये की फंडिंग

Zoff स्टार्टअप ने यह फंडिंग boAt Lifestyle के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता से 1.25 फीसदी इक्विटी के बदले हासिल की है. बूटस्ट्रैप्ड बिजनेस ने यह फंडिंग 80 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर पैसा जुटाई है.

दो भाइयों ने मिलकर शुरू किया मसाला बनाने का स्टार्टअप, शार्क टैंक में जुटाई 1 करोड़ रुपये की फंडिंग

Thursday February 09, 2023 , 2 min Read

मसाला स्टार्टअप जोन ऑफ फ्रेश फूड Zoff Food ने बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 (Shark Tank India Season-2) के 28वें एपिसोड में 1.25 फीसदी इक्विटी के बदले में 1 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है.

Zoff स्टार्टअप ने यह फंडिंग boAt Lifestyle के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता से 1.25 फीसदी इक्विटी के बदले हासिल की है. बूटस्ट्रैप्ड बिजनेस ने यह फंडिंग 80 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर पैसा जुटाई है.

ब्रांड में इंवेस्ट करने में शो के पांच में से चार शार्क ने इच्छा जताई थी. स्टार्टअप को सुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह, बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, कारदेखो के फाउंडर अमित जैन और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल से अलग-अलग ऑफर मिले.

ZOFF की शुरुआत साल 2018 में छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वालरे दो भाईयों आकाश और आशीष अग्रवाल ने की थी. दोनों भाइयों ने मसालों को बनाने में अत्याधुनिक कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी, एयर क्लासिफाइंग मिल्स (ACMs) का इस्तेमाल किया.

यह पूरी तरह से मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट है जो मसालों की शुद्धता, तेल, सुगंध और तीखेपन को बनाए रखता है. पीसने के बाद और उनके सभी गुणों को खपत तक बनाए रखने के बाद उन्हें शुद्धतम रूप में वितरित करने के लिए, ZOFF ने 4 परतों के साथ 'जिप लॉक पैकेजिंग' भी पेश किया है, जो मसालों को ताज़ा रखता है, और बाहरी तापमान का प्रतिरोध करता है.


Edited by Vishal Jaiswal