अपने घरों में रहकर फिल्म स्टार्स ने मिलकर बनाई यह अनोखी शॉर्ट फिल्म, इसके पीछे है एक बड़ा ही नेक मकसद
लॉकडाउन के समय फिल्म जगह के कई सुपरस्टार्स ने मिलकर इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया है, जिसे बनाने के बीच भी नेक मकसद है।
लॉकडाउन के इस समय में जहां फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग बंद हैं, वहीं इस लॉकडाउन के दौरान ही बनी एक शॉर्ट फिल्म अपने मैसेज के साथ है अन्य कारणों से भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपकी दिलचस्पी यह जानकर और भी बढ़ जाएगी कि इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकान्त, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ ही साउथ के अन्य दिग्गज अभिनेता जैसे चिरंजीवी, शिव राजकुमार, बंगाली स्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी अभिनय किया है।
इस शॉर्ट फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसकी शूटिंग के लिए कोई घर से बाहर नहीं गया है। सभी अभिनेताओं ने इसकी शूटिंग अपने घरों से ही की है, लेकिन जिस खूबसूरती से फिल्म का निर्देशन और फिल्मांकन हुआ है उससे यह पता ही नहीं चलता है।
शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन का काला चश्मा कहीं गुम हो गया है, जिसे परिवार के सभी सदस्य ढूँढने में लग जाते हैं। शॉर्ट फिल्म की सबसे खास बात यह भी है कि सभी कलाकारो ने इस फिल्म में अपनी स्थानीय भाषा में ही डायलॉग बोले हैं।
शॉर्ट फिल्म के अंत में सभी अमिताभ बच्चन यह बताते हैं कि इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण के दौरान कोई भी कलाकार अपने घर से बाहर नहीं निकला है और घर पर ही इसकी पूरी शूटिंग की गई है। इसी के साथ अमिताभ सभी से इस लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने का अनुरोध भी करते हैं।
अंत में अमिताभ बच्चन यह भी कहते हैं कि ‘इस फिल्म को बनाने के पीछे एक और मकसद है। हमारे देश का फिल्म उद्योग एक है, हम सब एक परिवार हैं, लेकिन हमारे पीछे एक और बहुत बड़ा परिवार है जो हमारे लिए काम करता है और वो हैं हमारे वर्कर्स और डेली वेज अरनर्स जो इस लॉकडाउन की वजह से संकट में हैं। हम सबने मिलकर प्रायोजकों और टीवी चैनल के सहयोग से धनराशि इकट्ठा की है और इस संकट की घड़ी में ये जो धनराशि है वो हम देश भर के फिल्म उद्योग के वर्कर्स और डेली वेज अरनर्स को राहत के तौर पर देंगे।’
लहभग साढ़े 4 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म को लॉग बेहद पसंद कर रहे हैं, हालांकि यह लॉकडाउन के कारण ही संभव हो पाया कि इतने सारे स्टार्स एक साथ एक फिल्म में नज़र आ रहे हैं।