टिकटॉक के चक्कर में चल गयी गोली

टिकटॉक के चक्कर में चल गयी गोली

Wednesday January 15, 2020,

2 min Read

टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में गई छात्र की जान। मां से जिद कर मांगी अलमारी में रखी रिवॉल्वर। पुलिस मामले की जांच में जुटी। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर की घटना।


क

फोटो क्रेडिट: news18hindi



बरेली (उप्र), टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक छात्र ने मां से जिद करके अलमारी में रखी रिवॉल्वर ली, जिसकी गोली चलने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नवाबगंज योगेंद्र कुमार और हाफिजगंज निरीक्षक एसपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।


कुमार ने बताया कि जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर निवासी फौजी वीरेंद्र कुमार के 18 वर्षीय पुत्र केशव ने मां सावित्री से टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर मांगी। मां ने जब मना किया तो उसने जिद पकड़ ली। मजबूरन मां ने अलमारी में रखी रिवॉल्वर उसे दे दी।


उन्होंने बताया कि इसके बाद केशव की मां कमरे से बाहर जाकर कुछ काम निपटाने लगीं। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई तो मां और अन्य परिजन कमरे की ओर दौड़े। अंदर केशव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी कनपटी में गोली लगी थी। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


(Edited by रविकांत पारीक )