मुम्बई में ज़रूरतमंद बच्चों को इस एनजीओ ने अनूठे तरीके से बांटी किताबें और खाना, मिल रही सराहना
कोरोनावायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुंबई का सायन फ्रैंड्स सर्कल ग्रुप मुंबई में जरूरतमंद लोगों और झोंपड़पट्टियों में रहने वाले बच्चों को किताबें और राशन सामग्री बांट रहा है।

फोटो साभार: ani
हाल ही में इस ग्रुप के सदस्यों ने कार्टून कैरेक्टर्स की वेशभूषा पहनी और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित की।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ग्रुप के अध्यक्ष अशोक कुर्मी ने कहा,
"चूंकि कोरोनावायरस-प्रेरित लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं और छात्र घरों में बैठे-बैठे ऊब चुके हैं, इसलिए हम छात्रों को इस महामारी की स्थिति से विचलित करने के लिए नए विचार लेकर आए हैं। हम सभी ने डिज्नी, मिकीहाउस, हाथी और अन्य प्रसिद्ध कार्टून चरित्रों के अपने पसंदीदा कपड़े पहने हैं और बच्चों को अध्ययन सामग्री बांट रहे हैं।”
उन्होंने आगे बताया,
"हमें देखकर बच्चे बेहद खुश हुए। हम केवल सायन में ही नहीं रुक रहे हैं, हम छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित करने के लिए मुंबई के कई मलिन क्षेत्रों में जाएंगे क्योंकि यह उनके लिए भी मुश्किल समय है।"
कक्षा 5वीं के एक छात्र दर्शन ने कहा,
"यह अच्छा लगता है कि हमें एक पेंसिल और एक किताब भी मिली है और अब हम घर पर अध्ययन करेंगे।"
एंटॉप पहाड़ी पर एक झुग्गी के एक अन्य छात्र ने कहा,
"चाचा ने हमें यह अध्ययन सामग्री वितरित की है जिसमें किताबें, पेंसिल, मोम क्रेयॉन रंग शामिल हैं जिनका उपयोग हम अब अपने अध्ययन को जारी रखने के लिए करेंगे।"
Edited by रविकांत पारीक