लॉकडाउन के चलते गई नौकरी तो लड़की बेंचने लगी सब्जी, सोनू सूद ने भेजा ऑफर लेटर
हैदराबाद की उनादी शारदा एक MNC में काम कर रही थीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही उनकी नौकरी चली गई।
अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के बाद से ही लगातार लोगों की मदद करते हुए देखे जा रहे हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। कोरोनावायरस महामारी और उसके बाद के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण शुरू हुई आर्थिक मंदी के चलते देश भर में हजारों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
ऐसा ही कुछ हैदराबाद में एक 26 वर्षीय युवती के साथ भी हुआ जिसकी नौकरी चली गई और फिर उसने अपने और अपने परिवार के गुजारे के लिए सब्जियाँ बेंचना शुरू कर दिया था। हैदराबाद की उनादी शारदा एक MNC में काम कर रही थीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही उनकी नौकरी चली गई।
इस आर्थिक संकट के बीच उम्मीद खोने के बजाय शारदा ने अपने परिवार का सहयोग करने के लिए स्थानीय बाजार में सब्जियां बेचना शुरू कर दिया। अब वह हर दिन सुबह 4 बजे उठती हैं, सब्जियां लेने के लिए थोक बाजार जाती है और फिर उन्हें बाजार में बेचती हैं।
शारदा की यह कहानी जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अभिनेता सोनू सूद तक पहुंच गई। रिची शेलसन नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू को टैग करते हुए शारदा की मदद करने को कहा था, जिसके बाद सूद ने जवाब दिया कि उन्होने पहले ही उनसे संपर्क किया, उनका इंटरव्यू लिया गया और उन्हे नौकरी देने की पेशकश की गई है।
सोनू के इस काम की भी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। लॉकडाउन की शुरुआत के साथ भी सोनू ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था।
लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही लगभग सभी सेक्टर में बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है, जिसमें हॉस्पिटैलिटी और एविएशन सबसे अधिक प्रभावित होने वाले सेक्टर रहे हैं।