Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉकडाउन के बीच टर्की में दिखा स्पाइडरमैन, संकट की घड़ी में बुजुर्गों की कर रहा मदद

'रियल-लाइफ सुपरहीरो' के रूप में उभरते हुए, टर्की का एक व्यक्ति लॉकडाउन के चलते घरों में कैद बुजुर्गों की मदद करने के लिए स्पाइडरमैन के कॉस्ट्यूम में सड़कों पर उतर आया है। यह सुपरहीरो घर-घर जाकर लोगों को खाना और जरुरी सामान दे रहा है।

लॉकडाउन के बीच टर्की में दिखा स्पाइडरमैन, संकट की घड़ी में बुजुर्गों की कर रहा मदद

Thursday April 23, 2020 , 2 min Read

यूरेशियन राष्ट्र टर्की (Turkey) में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की नीतियों ने कई लोगों को COVID-19 संक्रमण से बचाया है। दूसरी तरफ, ये नियम उन बुजुर्गों के लिए दुःस्वप्न में बदल गए हैं जो पहले सामान की होम डिलीवरी पर निर्भर थे। इसी बीच एक व्यक्ति 'रियल-लाइफ सुपरहीरो' के रुप में उभरकर सामने आया। यह व्यक्ति महामारी के बीच बुढ़ापे में लोगों की मदद करने के लिए सड़कों पर देखा जा रहा है।


क

टर्की के बुरक सोयलू बने रियल-लाइफ सुपरहीरो स्पाइडरमैन (फोटो क्रेडिट: Twitter/goodable)


रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी कुछ दिन पहले की बात है जब बुरक सोयलू नाम का ये व्यक्ति अपने फैंसी बीटल कार में टर्की की सड़कों पर उतर आया। स्पाइडरमैन के कॉस्ट्यूम पहने हुए सोयलू कथित तौर पर बुजुर्गों के लिए दूध और किराने का सामान खरीदते हैं और इसे उनके घरों तक पहुंचाते हैं।


जब उनसे समाज सेवा के पीछे के कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह "पड़ोसियों के लिए अच्छा करने की उनकी दृढ़ इच्छा थी।" 'फ्रेंडली पड़ोस स्पाइडरमैन' ने उन नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया है जो अब उन्हें पीलिया से पीड़ित बता रहे हैं।

आपको बता दें कि अब तक इन तस्वीरों को 10.2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और 3.4 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है।


वहीं कुछ युजर्स की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प है... जरा एक नजर उन पर भी...

इस बीच, यूरेशियन राष्ट्र ने अब तक संक्रमण के 95,591 मामलों की सूचना दी है, जबकि 2,259 लोगों की मौत हो चुकी है।



Edited by रविकांत पारीक