शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का; Paytm 8% चढ़ा
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल 7 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
स्थानीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में पिछले 8 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और BSE Sensex करीब 416 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा. बाजार में वाहन शेयरों की अगुवाई में गिरावट आई. निर्यात कम रहने से वाहनों की बिक्री का आंकड़ा उम्मीद से कम रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 415.69 अंकों की गिरावट के साथ 62,868.50 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 604.56 अंक तक टूट गया था.
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल 7 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. सबसे ज्यादा 2.24 प्रतिशत महिन्द्रा एंड महिन्द्रा टूटा. दूसरी तरफ, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 116.40 अंकों की गिरावट के साथ 18,696.10 पर बंद हुआ. एनएसई पर मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल व गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत से अधिक निफ्टी ऑटो गिरा है. वहीं सबसे ज्यादा 1.22 प्रतिशत निफ्टी मीडिया चढ़ा है. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिन्द्रा, डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, ग्रासिम टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर आयशर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, हीरो मोटोकॉर्प और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर्स रहे.
Paytm 8% चढ़ा
शुक्रवार को
की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर लगभग 8 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुआ है. बीएसई पर शेयर 7.06 प्रतिशत चढ़कर 536.90 रुपये और एनएसई पर 7.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 539.75 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप बीएसई के मुताबिक 34,853.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पेटीएम के मैनेजमेंट ने कंपनी की ग्रोथ को लेकर भरोसा जताया है, इसकी वजह से निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है. दरअसल कंपनी के मैनेजमेंट ने ग्रोथ की संभावनाओं और अगले साल ऑपरेटिंग लेवल पर मुनाफे में आने का भरोसा जताया है.वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट गुरुवार को नुकसान में रहा था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
रुपया 9 पैसे टूटा
शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 81.35 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इसकी वजह डॉलर के कमजोर होने के बावजूद स्थानीय बाजारों में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.11 पर खुला. कारोबार के दौरान रुपये का लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में यह नौ पैसे की गिरावट दर्शाता 81.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 81.08 के उच्च स्तर और 81.35 के निचले स्तर को छुआ.