कोरोना की आहट: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में, सेंसेक्स 241 अंक गिरा
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,464.38 का उच्च स्तर और 60,637.24 का निचला स्तर छुआ.
देश में कोरोना के मामलों में उछाल, वैश्विक कारकों और घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली के दबाव के चलते शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 241.02 अंकों की गिरावट के साथ 60,826.22 पर बंद हुआ है. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,464.38 का उच्च स्तर और 60,637.24 का निचला स्तर छुआ.
बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल 6 के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. ये कंपनियां हैं अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, सनफार्मा और भारती एयरटेल. बाकी सभी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.61 प्रतिशत महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर टूटा है. उसके बाद बजाज फिनसर्व है, जो 2.55 प्रतिशत गिरा है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टेक महिन्द्रा के शेयरों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है.
Nifty50
एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 71.75 अंक गिरकर 18,127.35 पर बंद हुआ है. एनएसई पर निफ्टी आईटी फ्लैट रहा है. बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.42 प्रतिशत निफ्टी रियल्टी गिरा है. निफ्टी पर सन फार्मा, एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर यूपीएल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे.
सुला वाइनयार्ड्स हुई लिस्ट
अग्रणी शराब विनिर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के शेयर की गुरुवार को बाजार में लिस्टिंग हुई और शुरुआत धीमी रही. कंपनी के शेयर आईपीओ के लिए 357 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एनएसई पर महज एक प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर कंपनी का शेयर, निर्गम मूल्य 357 रुपये से 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 358 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 363.40 रुपये के उच्च स्तर और 339 रुपये के निचले स्तर तक गया. एनएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 361 रुपये पर हुई. पिछले हफ्ते कंपनी के आईपीओ को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कारोबार बंद होने पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 7.50% की गिरावट के साथ 331.15 रुपये पर बंद हुआ.
JBM Auto 11% चढ़ा, नेशनल फर्टिलाइजर्स 8% गिरा
बीएसई पर JBM Auto का शेयर 11.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 493.60 रुपये और एनएसई पर 9.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 483.60 रुपये पर बंद हुआ है. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 8.61 प्रतिशत टूटकर 64.75 रुपये और एनएसई पर 7.76 प्रतिशत गिरकर 65.35 रुपये पर बंद हुआ है. इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बीएसई पर 6.33 प्रतिशत और एनएसई पर 6.65 प्रतिशत टूटा है. दरअसल बैंक ने हाल ही में बयान दिया है कि यह डिबेंचर की प्रकृति में बेसल III कंप्लायंट डेट इंस्ट्रूमेंट्स को जारी करने पर विचार करेगा.