सेंसेक्स 1564 अंक चढ़ा, साल का दूसरा सबसे बड़ा उछाल; इन वजहों से शेयर बाजार में आई तगड़ी तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया. बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में मंगलवार को जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया. BSE Sensex 1564 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, IT और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. इसके चलते तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1564.45 अंकों की तेजी के साथ 59537.07 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में यह अंकों के आधार पर इस साल का दूसरा सबसे बड़ा उछाल है. कारोबार के दौरान एक समय यह 1627.16 अंक तक चढ़ गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 59599.78 का उच्च स्तर और 58245.49 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया. बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और HDFC के शेयर भी लाभ में रहे. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही है. BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 5.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया और 280.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Nifty50 पर कैसा रहा रुख
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 446.40 अंक चढ़कर 17759.30 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3.49 प्रतिशत की तेजी निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, ICICI बैंक टॉप गेनर्स रहे. सोमवार को सेंसेक्स 861.25 अंकों की गिरावट के साथ 57972.62 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 246 अंकों की गिरावट आई थी.
बजाज फिनसर्व क्यों इतना उछला
बजाज फिनसर्व ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इक्विटी शेयरों के लिए 14 सितंबर को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला. बीएसई पर बजाज फिनसर्व का शेयर 5.47 प्रतिशत उछलकर 16966.70 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर शेयर 5.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16958.75 रुपये पर जा पहुंचा.
जुलाई माह के आखिर में कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों की 1ः5 रेशियो के सब डिवीजन को अप्रूव किया. इसका अर्थ हुआ कि बजाज फिनसर्व के हर शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये, 1 रुपये फेस वैल्यू के 5 शेयरों में स्प्लिट हो जाएगी. इसके अलावा केंपनी ने 1 रुपये के हर फुल पेड इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले बोनस शेयर को जारी करने की घोषणा की थी.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 561.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.