शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 94 अंक लुढ़का
सुबह सेंसेक्स 55,610.64 पर खुला था. इसके बाद पूरे दिन के कारोबार में इसने 55,832.28 का उच्च स्तर और 55,295.74 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. सोमवार से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (Monetary Policy Review Meeting) शुरू हो गई है. 8 जून को इसके नतीजे जारी होंगे. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार नुकसान में रहा. BSE Sensex 93.91 अंकों की गिरावट के साथ 55,675.32 पर बंद हुआ.
सुबह सेंसेक्स 55,610.64 पर खुला था. इसके बाद पूरे दिन के कारोबार में इसने 55,832.28 का उच्च स्तर और 55,295.74 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहे. इसके उलट, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 2.36 प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स के शेयरों में आई.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 14.75 अंकों की गिरावट के साथ 16,569.55 पर बंद हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, ऑटो, प्राइवेट बैंक, मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 1.12 प्रतिशत की सबसे ज्यादा तेजी मेटल शेयरों में और 1.25 प्रतिशत की सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया शेयरों में दिखी. मेटल शेयर 0.82 प्रतिशत गिरे.
वैश्विक बाजारों का क्या रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख दिखा.