सेंसेक्स 770 अंक टूटकर बंद, सरकार के एक फैसले से RIL 3% गिरा; Zomato 8% चढ़ा
बाजार बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद था. उससे पहले 30 अगस्त को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही थी.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को गिरावट आई और BSE 770 अंक से अधिक के नुकसान में रहा. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 770.48 अंकों की गिरावट के साथ 58766.59 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1014.5 अंक तक लुढ़क गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 59309.79 का उच्च स्तर और 58522.57 का निम्न स्तर छुआ.
बाजार बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद था. उससे पहले 30 अगस्त को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही थी. सेंसेक्स में अंकों के आधार पर इस साल का दूसरा सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया था. सेंसेक्स 1564.45 अंकों की तेजी के साथ 59537.07 पर बंद हुआ था. निफ्टी 446.40 अंक चढ़कर 17759.30 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों की चाल
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, NTPC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 2.99 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. वहीं TCS 2.49 प्रतिशत, सन फार्मा 2.42 प्रतिशत और टेक महिन्द्रा 2.15 प्रतिशत टूटा. दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे. बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 2.58 प्रतिशत चढ़ा.
Nifty पर कैसा रहा ट्रेंड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 216.50 अंक टूटकर 17542.80 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी आईटी 1.98 प्रतिशत गिरा है. टाटा कंज्यूमर, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ONGC, TCS, सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे.
क्यों टूटा RIL का शेयर
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते सरकार ने डीजल और विमान ईंधन (ATF) के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Tax) बढ़ा दिया है. इसके साथ ही घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी अप्रत्याशित लाभ कर में वृद्धि की है. नई कर दरें 1 सितंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. यह खबर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की प्रमुख वजह रही. सरकार ने चौथे पखवाड़े की समीक्षा में डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को 7 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है, जबकि विमान ईंधन के निर्यात पर इसे 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर किया है. घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर 13000 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 13300 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.
Zomato का शेयर 8% से ज्यादा उछला
जोमैटो ने भारत के किसी भी शहर के विशिष्ट पकवान को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने के लिए एक पालयट परियोजना शुरू की है. जोमैटो अपनी ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ सर्विस के जरिये उपभोक्ताओं को भारत में कहीं से भी विशिष्ट पकवान का ऑर्डर करने की सुविधा देने पर काम कर रही है. इन पकवानों में कोलकाता के बेक्ड रसगुल्ले, हैदराबाद की बिरयानी, बेंगलुरु का मैसूर पाक, लखनऊ के कबाब, पुरानी दिल्ली का बटर चिकन और जयपुर की प्याज कचोरी शामिल हैं. ऑर्डर के अगले ही दिन डिलीवरी पाई जा सकेगी. जोमैटो ऐप पर कस्टमर इंटरसिटी लीजेंड्स के जरिए ऑर्डर कर सकेंगे और आपूर्ति विमान सेवा से होगी. इस सर्विस को शुरू किए जाने की खबर के बाद गुरुवार को जोमैटो का शेयर बीएसई पर 7.76 प्रतिशत उछलकर 62.50 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई पर शेयर 8.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.80 रुपये पर बंद हुआ.
ये शेयर भी रहे लाइमलाइट में
कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर अशोक लेलैंड का शेयर बीएसई पर 5.71 प्रतिशत और एनएसई पर 5.16 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ है. कंपनी की डॉमेस्टिक सेल्स व एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल बिक्री सालाना आधार पर अगस्त में 51 प्रतिशत बढ़कर 14121 यूनिट्स पर पहुंच गई. इसकी वजह से शेयरों में तेजी आई. वहीं एनडीटीवी के शेयरों में एक बार फिर अपर सर्किट लगा. एनडीटीवी में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए अडानी समूह 17 अक्टूबर को ओपर ऑफर लॉन्च करने वाला है. इसके बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 490.60 रुपये पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर यह 4.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 495.05 रुपये पर बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4165.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
रुपया 4 पैसे फिसला
स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे फिसलकर 79.56 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.55 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 79.30 के ऊपरी और 79.66 के निचले स्तर तक गया. अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे फिसलकर 79.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 108.92 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा बाजार बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद था.