शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर
कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 483.42 अंक बढ़कर 63,583.07 की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था.
वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के समर्थन के दम पर घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन भी जारी रहा. गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 184.54 अंक चढ़कर 63,284.19 अंक पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड है. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 483.42 अंक बढ़कर 63,583.07 की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने लाभ दर्ज किया. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे.
Nifty50
एनएसई के सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी 54.15 अंकों बढ़त के साथ 18,812.50 पर बंद हुआ.एनएसई पर निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल व गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ग्रासिम, टीसीएस टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, सिप्ला, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स रहे.
NDTV 5% गिरा
5 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद गुरुवार को NDTV का शेयर 5 प्रतिशत टूट गया. सीनियर जर्नलिस्ट रवीश कुमार के NDTV से इस्तीफा देने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बीएसई पर शेयर 4.96 प्रतिशत टूटकर 425.50 रुपये पर और एनएसई पर 5 प्रतिशत टूटकर 424 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि यी दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने प्रवर्तक समूह की कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. के निदेशक पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. आरआरपीआर की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उन्होंने यह कदम अडानी समूह के टीवी चैनल के अधिग्रहण के करीब पहुंचने के मद्देनजर उठाया है.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सभी के प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजारों में भी दोपहर के सत्र में काफी हद तक सकारात्मक दिशा देखी जा रही थी. अमेरिकी शेयर बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरावट के साथ 87.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 9,010.41 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.