शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गुलजार, सेंसेक्स 712 अंक चढ़ा; इस कंपनी का शेयर 7% से ज्यादा उछला
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 57619.27 के उच्च स्तर और 57104.81 के निम्न स्तर तक गया.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही. BSE Sensex 712 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 712.46 अंक उछलकर 57570.25 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 57619.27 के उच्च स्तर और 57104.81 के निम्न स्तर तक गया.
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, विप्रो और HDFC प्रमुख रूप से लाभ में रहे. टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share Price) 7.27 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ, वहीं सनफार्मा का शेयर 5.45 प्रतिशत चढ़ा है. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ITC और एक्सिस बैंक शामिल हैं. डॉ. रेड्डीज का शेयर लगभग 4 प्रतिशत टूटा है. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
Nifty50 पर क्या रहा शेयरों का रुख
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 228.65 अंकों की तेजी के साथ 17158.25 पर बंद हुआ. निफ्टी पर पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 3.86 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. निफ्टी पर एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, हिंडाल्को, सन फार्मा, कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, SBI, कोटक बैंक, डिविस लैब, एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाभ में रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे, उन्होंने गुरुवार को 1637.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
टाटा स्टील का शेयर क्यों बना रॉकेट
टाटा स्टील के शेयरों में आए तगड़े उछाल की वजह कंपनी की ओर से की गई स्टॉक स्प्लिट की घोषणा है. इसके तहत कंपनी हर शेयर के बदले 10 शेयर देगी. स्टॉक स्प्लिट के लिए 29 जुलाई रेकॉर्ड डेट तय की गई है. टाटा स्टील के बोर्ड ने 3 मई को स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. स्टॉक स्प्लिट की वजह से टाटा स्टील का शेयर अप्रैल-जून 2022 में 21 प्रतिशत कम मुनाफे के बाद भी 7 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया.
पहली तिमाही में सन फार्मा का मुनाफा 43% बढ़ा
दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2061 करोड़ रुपये हो गया. सभी बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. सनफार्मा ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1444 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. सन फार्मा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में कुल परिचालन आय बढ़कर 10762 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9719 करोड़ रुपये थी. तिमाही नतीजों के चलते सनफार्मा का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछला.