सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर नए रिकॉर्ड हाई पर, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 8% टूटा
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 62,052.57 तक चढ़ गया था. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 61,708.63 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त में रहे और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 108 अंक चढ़कर अपने अब तक के उच्च स्तर पर बंद हुआ. बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.73 अंकों की बढ़त के साथ 61,980.72 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 62,052.57 तक चढ़ गया था. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 61,708.63 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्डीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, HDFC और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर चढ़ा. दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, NTPC, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक समेत अन्य नुकसान में रहे.
Nifty50 पर कैसा रहा ट्रेंड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 6.25 अंकों की तेजी के साथ 18,409.65 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी पर कोटक बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेस टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला.
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 8% टूटा
आयकर विभाग ने कर चोरी के कथित मामले की जांच के तहत बुधवार को मुंबई स्थित मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के परिसरों पर छापेमारी की. इस खबर के आने के बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर 7.81% गिरकर 1435.55 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर शेयर 7.74% गिरकर 1,436 रुपये पर बंद हुआ. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में चिकित्सा जांच एवं निदान केंद्र चलाती है. कंपनी ने पिछले सप्ताह 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कर को छोड़कर 40.5 करोड़ रुपये का समेकित लाभ होने की जानकारी दी थी.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्केई बढ़त में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त में रहा था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने मंगलवार को 221.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया 34 पैसे गिरा
निराशाजनक व्यापार आंकड़ों और विदेशी कोषों की निकासी के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 81.25 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में जोखिम लेने की धारणा कमजोर होने से रुपया प्रभावित हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.41 पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 81.23 के दिन के उच्चस्तर और 81.58 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 34 पैसे की गिरावट के साथ 81.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले कारोबारी सत्र में 37 पैसों की तेजी के साथ 80.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस शहर में लगेगी भारत की सबसे बड़ी iPhone फैक्ट्री, 60000 लोगों को मिलेगी नौकरी