शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में, सेंसेक्स 635 अंक लुढ़का; अडानी की कंपनी का शेयर 6% गिरा
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,006.46 का उच्च स्तर और 60,938.38 का निम्न स्तर छुआ.
शेयर बाजार (Stock Markets) बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए. सेसेंक्स 635.05 अंक लुढ़ककर 61067.24 पर और निफ्टी 186.20 अंक गिरकर 18199.10 पर बंद हुआ. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,006.46 का उच्च स्तर और 60,938.38 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 7 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जो कि सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, नेस्ले इंडिया, टेक महिन्द्रा, टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस हैं.
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, कोटक महिन्द्रा बैंक आदि के शेयरों में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा 1.67 प्रतिशत सन फार्मा चढ़ा है. वहीं सबसे ज्यादा 2.28 प्रतिशत इंडसइंड बैंक गिरा है. मारुति कर शेयर 2 प्रतिशत टूटा है.
Nifty50 के टॉप गेनर्स व लूजर्स
एनएसई पर आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पीएसयू बैंक 2.85 प्रतिशत गिरा है. निफ्टी पर डिविस लैब, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे.
अडानी एंटरप्राइजेस 6% टूटा
गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर बीएसई पर 6.27 प्रतिशत गिरकर 3902.95 रुपये पर और एनएसई पर 6.15 प्रतिशत गिरकर 3909 रुपये पर बंद हुआ है.