महज 21 दिन में पैसा ट्रिपल, 1 लाख बन गए 3 लाख, लेकिन कोई नहीं जानता क्यों भागे जा रहा है शेयर
एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) कंपनी का शेयर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 21 दिनों में कंपनी के शेयर तीन गुना से भी अधिक चढ़ चुके हैं. हालांकि, कंपनी भी नहीं जानती कि क्यों उसके शेयर बढ़ते जा रहे हैं.
शेयर बाजार (Share Market) वैसे तो जोखिम से भरा होता है, लेकिन इसमें पैसे लगाकर बहुत सारे लोगों कि किस्मत चमक चुकी है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने उस स्टॉक में पैसे लगाए हों, जो मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा हो. इन दिनों ऐसा ही एक स्टॉक है एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) का, जिसने सिर्फ 21 दिन में लोगों का पैसा तीन गुना से ज्यादा कर दिया है. यहां तक कि इस तेजी की वजह के बारे में कंपनी भी नहीं जानती है.
लगातार लग रहा अपर सर्किट
पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. आज यानी बुधवार 21 दिसंबर को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. अभी कंपनी का शेयर 77.90 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. यह कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है. वहीं कंपनी का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 21.05 रुपये रहा है.
तीन गुना हुआ निवेशकों का पैसा
अगर इस महीने की पहली तारीख यानी 1 दिसंबर की बात करें तो इस शेयर का भाव 24.15 रुपये था. वहीं आज 21 दिसंबर को कंपनी का शेयर 77.90 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. यानी जिसने भी इस शेयर में 1 दिसंबर को 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उसके पैसे 3 लाख रुपये से अधिक हो गए हैं. अभी भी इस शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है.
किसी को नहीं पता क्यों चढ़ रहे दाम
अगर पिछले 21 दिनों की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 200 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. सवाल ये है कि आखिर ये तेजी आ क्यों रही है. यहां तक कि कंपनी भी इस बात से अनजान है कि क्यों शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि शेयरों में तेजी की वजह को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. खैर, इस तेजी की वजह से इस शेयर में पैसे लगाने वालों को खूब फायदा हो रहा है.
शेयर बाजार में अच्छा स्टॉक कैसे चुनें?
शेयर बाजार में निवेश करने में सबसे अहम होता है शेयरों का चुनाव. आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है सबसे पहले उसके बारे में पूरी एनालिसिस करें. देखें कि कंपनी का बिजनस क्या है और कैसा चल रहा है. चेक करें कि कंपनी को फायदा हो रहा है या नुकसान. ये भी देखें कि कंपनी भविष्य को लेकर क्या प्लान बना रही है. इतना ही नहीं, कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में भी जरूर स्टडी करें, क्योंकि अगर मैनेजमेंट में ही गड़बड़ होगी तो तगड़ा मुनाफा देने वाली कंपनी भी भारी नुकसान का सबब बन सकती है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने का मतलब अधिकतर लोग ये समझते हैं कि हर रोज सुबह से शाम तक शेयर बाजार ही देखते रहें. उन्हें लगता है कि जैसे ही दाम बढ़ेंगे, शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेंगे. कई लोग एक ही दिन में शेयर खरीद कर बेच देते हैं, जिसे इंट्रा डे ट्रेडिंग कहा जाता है. वहीं कुछ लोग कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों में मुनाफा काट लेते हैं, जिसे स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं. वहीं सबसे तगड़ा मुनाफा मिलता है निवेश से, जो लंबे वक्त के लिए किया जाता है. राकेश झुनझुनवाला से लेकर वॉरेन बफे तक सभी निवेश की सलाह देते हैं. कभी-कभी ट्रेडिंग बुरी बात नहीं, लेकिन अधिकतर समय निवेश के बारे में सोचना चाहिए तभी मल्टीबैगर रिटर्न मिलते हैं.