Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 427 अंक चढ़कर बंद

कारोबार के दौरान Sensex 54,254.79 के उच्च स्तर और 53,927.26 के निचले स्तर तक गया था.

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 427 अंक चढ़कर बंद

Thursday July 07, 2022 , 2 min Read

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लाभ में रहा. BSE Sensex 427.49 अंकों की बढ़त के साथ 54,178.46 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 54,254.79 के उच्च स्तर और 53,927.26 के निचले स्तर तक गया था. सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. टाइटन का शेयर 5.7 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में टाइटन की बिक्री में 205% का तगड़ा उछाल सामने आने के बाद शेयरों को पंख लगे. 

टाटा स्टील के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.

Nifty50 का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.10 अंक चढ़कर 16,132.90 पर बंद हुआ. निफ्टी पर एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 3.79 प्रतिशत की सबसे ज्यादा तेजी मेटल कंपनियों के शेयरों में दर्ज की गई. निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, सिप्ला, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर्स रहे. दूसरी ओर हिंडाल्को, टाइटन, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे.

वैश्विक बाजारों की क्या रही स्थिति

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 330.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.