IT शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 390 अंक टूटा, Yes Bank 12% चढ़ा
सुबह सेंसेक्स 62,690.86 पर खुला. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,735.42 का उच्च स्तर और 61,889.11 का निम्न स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में शुक्रवार को गिरावट रही और BSE Sensex करीब 390 अंक नुकसान में रहा. वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. इसके अलावा, कच्चे तेल के दाम में तेजी और लगातार पूंजी निकासी से भी धारणा प्रभावित हुई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से यह 389.01 अंक टूटकर 62,181.67 पर बंद हुआ.
शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 62,690.86 पर खुला. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,735.42 का उच्च स्तर और 61,889.11 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 6.72 प्रतिशत नीचे आया. इसके अलावा टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट रही. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, टाइटन, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और आईटीसी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 2.24 प्रतिशत नेस्ले इंडिया चढ़ा.
Nifty के टॉप गेनर्स व लूजर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.75 अंकों की गिरावट के साथ 18,496.60 पर बंद हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिला जुला रुख देखने को मिला. सबसे ज्यादा 3.14 प्रतिशत निफ्टी आईटी टूटा. निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, आईटीसी, डॉ. रेड्डीज, टाइटन टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीस, टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, विप्रो और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे.
Paytm 7%, Yes Bank 12% चढ़ा
बीएसई पर पेटीएम का शेयर 7.20 प्रतिशत और एनएसई पर 7.19 प्रतिशत चढ़ा. अब शेयर की कीमत 545 रुपये पर पहुंच चुकी है. दरअसल पेटीएम का निदेशक मंडल 13 दिसंबर को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी के पास नकदी की स्थिति को देखते हुए यह प्रस्ताव रखा गया है. वित्तीय स्थिति से जुड़ी पिछली रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम के पास 9,182 करोड़ रुपये की नकदी है. इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई.
दूसरी ओर यस बैंक का शेयर बीएसई पर लगभग 11 प्रतिशत और एनएसई पर लगभग 12 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. यस बैंक के शेयर की कीमत अब 20 रुपये के करीब जा पहुंची है. दिन में यह 20 प्रतिशत तक चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 20.50 रुपये तक पहुंच गया था. ऐसी खबर है कि बैंक ने Zee Learn के पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट 'डिजिटल वेंचर्स' के खिलाफ कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्युशन प्रॉसेस शुरू करने के लिए एनसीएलटी का रुख किया है. एनसीएलटी ने डिजिटल वेंचर्स को नोटिस जारी कर दिया है. इसके बाद यस बैंक के शेयरों को पंख लग गए.
HCL Tech क्यों 7% लुढ़का
एचसीएल के मैनेजमेंट ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में रेवेन्यु पूर्व के अनुमानों के उलट धीमी गति से बढ़ेगा. कंपनी की ग्रोथ 13.5-14.5 प्रतिशत रेंज के लोअर एंड पर रहेगी. बजट के कम खर्च की संभावना के चलते दिसंबर तिमाही का रेवेन्यु प्रभावित हो सकता है. साथ ही मैनेजमेंट को अगले वित्त वर्ष में भी स्थिति बेहतर होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. इन अनुमानों के सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीस 6.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1029.80 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर शेयर 1027.30 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 7 प्रतिशत तक नीचे आ गया था. कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक कंपनी का शेयर 21 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुका है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में गुरुवार को तेजी थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को 1,131.67 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.