लगातार छठे दिन तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी नए हाई पर, Paytm 5% तक चढ़ा
सुबह सेंसेक्स 62,362.08 पर खुला. पूरे दिन के दौरान सेंसेक्स 62,887.40 के उच्च स्तर और 62,362.08 के निचले स्तर तक आया.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. दोनों मानक सूचकांक...BSE Sensex और NSE Nifty...एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ बाजार में तेजी रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 177.04 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 62,681.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 382.6 अंक तक चढ़ गया था.
सुबह सेंसेक्स 62,362.08 पर खुला. पूरे दिन के दौरान सेंसेक्स 62,887.40 के उच्च स्तर और 62,362.08 के निचले स्तर तक आया. सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, नेस्ले, डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से सबसे ज्यादा 4.34 प्रतिशत हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर चढ़ा है. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, पावरग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं. वहीं सबसे ज्यादा 1.52 प्रतिशत इंडसइंड बैंक गिरा है.
Nifty50 पर कौन से शेयर चमके
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.30 अंकों की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 18,618.05 पर बंद हुआ. एनएसई पर ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.87 प्रतिशत निफ्टी एफएमसीजी चढ़ा है. निफ्टी पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा टॉप गेनर्स रहे. वहीं इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व, आयशर मोटर्स और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे.
Paytm करीब 5% तक चढ़ा
की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 4.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 484.10 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई पर यह 4.62 प्रतिशत चढ़कर 482.80 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले सप्ताह पेटीएम का शेयर लगातार 3 दिन टूटा था. इसकी वजह मैक्वेरी रिसर्च की एक रिपोर्ट रही, जिसमें कहा गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज वित्तीय सेवा देने वाली भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है. इससे पेटीएम और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के लिए ग्रोथ व मार्केट शेयर को लेकर बड़ा रिस्क पैदा हो सकता है. हालांकि तीन दिन बाद कंपनी के शेयरों में तेजी लौटी.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान के निक्केई में नुकसान रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान में रहा था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 935.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.